TIO, भोपाल

भोपाल की कल की शाम के रंग में छतनारा संस्थान द्वारा आर एन टी यू यूनिवर्सिटी के सहयोग से प्रतिभा वीथी पर आयोजित बहुकला कार्यक्रम “रंग है री” के रंग भी घुले जिन्होंने उस शाम की शक़्ल धनक की सूरत बना दी। छतनारा का विचार इस आयोजन के पीछे शास्त्रीयता को नवीनता से हिला मिला कर कला के रसिकजन को एक अनूठी अनुभूति देने का था। कार्यक्रम की शुरुआत में ही संचालक अभय शुक्ला ने छतनारा के विचार से दर्शकों को अवगत करवाया। हर आयु और वर्ग के दर्शक जो इस कार्यक्रम में जुटे उन में न केवल इस कार्यक्रम बल्कि छतनारा की संपूर्ण गतिविधियों को जानने को ले कर एक उत्साह दिखाई पड़ा। छतनारा की फाउंडर मोहिनी शर्मा का जन्मदिन भी होने के कारण शहर के तमाम तबकों से लोग इस कार्यक्रम में जुड़े।

कार्यक्रम में सब से पहले दीप प्रज्ज्वलन से शुभारंभ कर बांसुरी वादन, फिर शास्त्रीय ओड़िसी नृत्य प्रस्तुती और अंत में अधिरोह: बैंड द्वारा सूफ़ी सांगीतिक प्रस्तुति दी गई। परमेश्वर बंसल के बांसुरी की तान छेड़ते ही श्रोताओं की मुग्धता देखते बनती थी। तबले पर संगत कर रहे थे रसिक द्विवेदी। ख़ास तौर पर बांसुरी वादन रखने का पर्याय एक ऐसे वाद्य यंत्र को शामिल करने का था जिस ने श्री कृष्ण को भी पूर्णता का भाव दिया।

इस के बाद बारी थी ओड़िसी नृत्य की, जिस की प्रस्तुति मध्यप्रदेश में ओड़िसी नृत्य का परचम बुलंद रखने वाली वैदेही फागरे की तीन शिष्याओं एलाकिया सेल्वेंद्रन, कायशा उपेन्द्र और अरुंधति दीवान ने दी। उन की मुद्राओं को देख कर मानो दर्शकों को कलिंग वास्तुकला के मंदिरों में बनी मूर्तियां के जीवंत दर्शन हो गए। प्रस्तुति के बाद वैदेही ने ओड़िसी नृत्य के इतिहास और उस के मर्म पर बातचीत की जिस ने श्रोताओं को समृद्ध किया।

अंत में बारी आई उस प्रस्तुति की जिस का सब को बेसब्री से इंतजार था, अधिरोह: बैंड का सूफ़ियाना संगीत। बैंड के प्रमुख गायक देवेश भूआर्या के मंच पर आते ही लोगों में एक अलग ही ऊर्जा का संचार हुआ और देवेश के सुर छेड़ते ही सुनने वालों के पैरों में थिरकन महसूस होने लगी। देवेश ने ख़ुसरो, बुल्ले शाह, मीरा और कबीर का कलाम गा कर पूरे माहौल को सूफ़ियाना कर दिया। बीतते समय के साथ जनता के जोश और उत्साहवर्धन से देवेश की आवाज़ भी परवान चढ़ती गई और कार्यक्रम की सफलता भी।

कार्यक्रम के अंत में छतनारा की संस्थापक मोहिनी शर्मा ने सभी को कार्यक्रम को सफल बनाने और अपने जन्मदिन पर मिली बधाइयों के लिए भी धन्यवाद ज्ञापित किया।

Shashi Kumar Keshwani

Editor in Chief, The Informative Observer