सीहोर

महिलाओं के प्रदर्शन के बाद आखिरकर जिला प्रशासन ग्रामीणों की सड़क की समस्या का समाधान ढूंढने में लगा गया है। इसके लिए वह ग्राम का दौरा कर हकीकत जानेगा। ज्ञात हो कि सीएम के गृह जिले सीहोर के  ग्राम दुपाड़िया दांगी के सरपंच, सीहोर विधायक, कलेक्टर, प्रभारी मंत्री और मुख्यमंत्री तक गुहार लगाने के बाद भी अब तक ग्राम पंचायत दुपाड़िया दांगी की 5 किलोमीटर की सड़क नहीं बन पाई है। अब ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है और सड़क बनवाने की मांग की है।
ग्राम दुपाड़िया दांगी की काकड़ कॉलोनी से बड़बेली तक सड़क को लेकर ग्रामीण कई वर्षों से मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक यह सड़क नहीं बन पाई है। शुक्रवार को गांव की महिलाएं, बच्चे सहित बड़ी संख्या में पुरूष कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। गांव की रचना बाई ने कहा कि साहब बारिश के समय बीमार हो जाते हैं तो हमारे वाहन घर पर नहीं पहुंच पाते हैं और हमें बमुश्किल खटिया पर सड़क तक पहुंचाना पड़ता है। मुलिया बाई ने कहा कि बारिश में नाले पर पुल नहीं होने और कच्ची सड़क में कीचड़ होने से वाहन नहीं चल पाते, जिससे समय पर काकड़ कॉलोनी के दो लोग अस्पताल नहीं पहुंच सके थे। इसके कारण उनकी रास्ते में ही मौत हो गई थी। ग्राम दुपाड़िया दांगी की काकड़ कॉलोनी के रघुवीर मीना ने कहा कि हमने प्रभारी मंत्री प्रभुराम चौधरी, विधायक और कलेक्टर को इस समस्या से अवगत करा दिया, लेकिन कोई इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं। अभी एक माह पहले ही फौजियों के कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री प्रभुराम चौधरी, रामेश्वर शर्मा, रामपाल सिंह के वाहन बमुश्किल ग्राम दुपाड़िया दांगी की काकड़ कॉलोनी पहुंचे थे। यदि हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो 15 दिनों के बाद धरना देंगे। ग्राम के लोगों का कहना है कि हमने सीएम शिवराज सिंह चौहान से भी मिलने का समय मांगा है। यदि सुनवाई नहीं होती है तो प्रभारी मंत्री, पीडब्ल्यूडी मंत्री के पास जाकर भी गुहार लगाएंगे। यदि फिर भी नहीं सुनी जाती है तो हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखेंगे कि हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही।

 

Shashi Kumar Keshwani

Editor in Chief, The Informative Observer