TIO, लंदन
बीते हफ्ते अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच हुई मुलाकात में खूब जुबानी जंग देखने को मिली थी। इससे दोनों देशों के रिश्ते में भी थोड़ी खटास महसूस की गई। अमेरिकी राष्ट्रपति ने जेलेंस्की पर अमेरिकी मदद के प्रति कृतज्ञ न होने का आरोप लगाया था। जेलेंस्की भी काफी नाराज दिखाई दिए थे, लेकिन अब ऐसा लगता है कि यूक्रेनी राष्ट्रपति बैकफुट पर आ गए हैं और अपने रुख में नरमी लाते हुए उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर अमेरिकी मदद के लिए आभार जताया है।
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने अमेरिका के प्रति जताया आभार
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक वीडियो संदेश में कहा कि ‘हम अमेरिका की अहमियत समझते हैं और अमेरिका से हमें अब तक जो भी मदद मिली है, हम उसके लिए उनके आभारी हैं। एक भी दिन ऐसा नहीं गया है, जब हमने कृतज्ञता जाहिर नहीं की है। यह कृतज्ञता हमारी आजादी के संरक्षण के लिए है। यूक्रेन का जुझारुपन, उस पर आधारित है, जो हमारे सहयोगियों ने हमारे लिए और खुद अपनी सुरक्षा के लिए किया है। हम अंतहीन युद्ध नहीं चाहते और हम भी शांति चाहते हैं, लेकिन इसके लिए सुरक्षा गारंटी अहम है।’
यूरोपीय नेताओं ने दिखाई एकजुटता
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने यूरोप को भी समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि ‘इन दिनों यूरोप में यूक्रेन के प्रति समर्थन, एकजुटता और सहयोग करने की इच्छा दिख रही है। सभी शांति के लिए एकजुट हैं और ये पूरे यूरोप की सोच है।’ गौरतलब है कि बीते हफ्ते ट्रंप के साथ मुलाकात में गरमा-गरमी होने के बाद जेलेंस्की लंदन पहुंचे थे। जहां रविवार को यूरोपीय देशों के नेताओं ने यूक्रेन के समर्थन में बैठक की। बैठक के बाद यूरोपीय नेताओं ने यूक्रेन की मदद बढ़ाने पर सहमति जताई। इस दौरान पोलैंड के पीएम ने तो यहां तक कह दिया कि यूरोप को रूस से रक्षा के लिए अमेरिका से गुहार लगाने की जरूरत नहीं है। यूरोपीय देशों ने अपना रक्षा बजट बढ़ाने पर भी सहमति दी।
हालांकि ये यूरोपीय देश भी और यूक्रेन भी जानते हैं कि उनके लिए अमेरिका को पूरी तरह से दरकिनार करना आसान नहीं होगा। यही वजह है कि जहां वे एक तरफ एकजुटता दिखा रहे हैं, लेकिन साथ ही अमेरिका को भी साधने की कोशिश कर रहे हैं। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने भी वीडियो संदेश जारी कर यही करने की कोशिश की है।