TIO Indore
मंदिर हादसे के बाद स्थानीय रहवासियों में मंदिर के अवैध अतिक्रमण को लेकर गुस्सा है। शिकायत के बावजूद नेताओं के संरक्षण के कारण अवैध निर्माण नहीं हट रहा था। इसकी शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ से की। यूथ कांग्रेस द्वारा सांसद शंकर लालवानी के घर के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने मुर्दाबाद के नारे लगाए। साथ ही हादसे के दोषियों को सजा दो के नारे लगाए। युवा कांग्रेसी प्रदर्शनकारी सांसद शंकर लालवानी को कफन देने पहुंचे थे। पुलिस ने इन कांग्रेसी प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
प्रदर्शन की सूचना के बाद से ही उनके पलासिया स्थित बंगले पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
बता दें कि रामनवमी पर स्नेह नगर के पटेल नगर के बेलेश्वर महादेव मंदिर में बनी बावड़ी की छत धंसने के कारण 30 से ज्यादा लोग बावड़ी में गिर गए थे। पहले दिन रेस्क्यू कर 18 लोगों की जान बचाई गई थी। लेकिन 36 लोगों की हादसे में मौत हो गई थी। सेना, एनडीआरएफ और नगर निगम ने करीब 26 घंटे तक रेस्क्यू आपरेशन चलाया था। हालांकि पहली सूचना के करीब डेढ़ घंटे के बाद हादसों के हताहतों को मदद मिली थी। सेना को करीब 12 घंटे के बाद रेस्क्यू के लिए बुलाया गया था।