TIO, वॉशिंगटन

यमन में अमेरिका के हवाई हमले जारी हैं। इन हमलों में अब तक बड़ी संख्या में हूती विद्रोही मारे जा चुके हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हूतियों पर हमले का 25 सेकेंड एक वीडियो जारी किया है। ड्रोन या विमान से लिए गए इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि गोलाई में कुछ लोग खड़े हैं और अचानक वे एक हमले की चपेट में आ जाते हैं। इस वीडियो के साथ ट्रंप ने लिखा है कि उफ ये हूती हमला नहीं करेंगे।

बीते दिनों में अमेरिका ने हूतियों पर हमले तेज कर दिए हैं। यमन की राजधानी सना में लगातार अमेरिकी सैन्य विमान हूतियों के अड्डों को निशाना बना रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से साझा किए गए वीडियो में हूतियों के अड्डे पर किए गए हमले का दृश्य साफ नजर आ रहा है। 25 सेकेंड के वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग गोलाई में खड़े हैं। अचानक एक चमक पड़ती और धुआं उठने लगता है। इसके बाद लोग भागने लगते हैं। आसपास खड़े वाहनों से भी धुआं उठ रहा है। ट्रंप ने वींंडियो में लिखा है कि ये हूती हमले के निर्देश के लिए एकत्र हुए थे। उफ, ये हूती हमला नहीं करेंगे! वे फिर कभी हमारे जहाज नहीं डुबोएंगे।

ईरान पर दबाव बनाने का प्रयास
रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिकी अभियान के रुकने के कोई संकेत नहीं हैं, क्योंकि ट्रंप प्रशासन ईरान के बढ़ते परमाणु कार्यक्रम को लेकर दबाव बनाने का प्रयास कर रहा है। इसलिए ईरान समर्थित हूतियों पर लगातार हवाई हमले जारी हैं। बुधवार को यमन के हूती विद्रोही-नियंत्रित क्षेत्रों में अमेरिका ने हवाई हमले किए थे। हूती विद्रोहियों ने दावा किया था कि लाल सागर के बंदरगाह शहर होदेदा के पास एक हमले में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई।

दर्द झेलना पड़ेगा
इससे पहले ट्रंप ने हूतियों को चेतावनी दी थी कि यमन के हूती विद्रोहियों पर हमले तब तक जारी रहेंगे, जब तक वे जहाजों के लिए खतरा बने रहेंगे। उन्होंने हूतियों और उनके ईरानी समर्थकों को चेतावनी दी कि उन्हें आने वाले समय में असली दर्द झेलना पड़ेगा। ट्रंप ने कहा था कि हूतियों के पास एक सीधा विकल्प है- अमेरिकी जहाजों पर हमले बंद करो। हम भी तुम पर हमले रोक देंगे। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो यह तो बस शुरूआत है। हूतियों और उनके ईरान समर्थकों दोनों के लिए असली दर्द बाकी है।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER