TIO, अमरोहा।

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है और उसको लेकर जनता के बीच जा रही है। यूपी के अमरोहा में सोमवार को बीजेपी कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी। यहां योगी सरकार में मंत्री बृजेश सिंह की मौजूदगी में बीजेपी के दो नेता मंच पर ही भिड़ गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

संकल्प पत्र में वादों को लेकर अमरोहा जिला कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी, जिसे सोमवार की दोपहर राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने संबोधित किया था। यह कॉन्फ्रेंस जैसे ही खत्म हुई, मंच पर जिला मीडिया प्रभारी रमेश कलाल और जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई है और देखते ही देखते दोनों नेता आपस में भिड़ गए।

मंत्रीजी ने दोनों को अलग-अलग किया
ये कहासुनी कब मारपीट में बदल गई पता ही नहीं चला। इस दौरान अमरोहा के जिलाध्यक्ष देखते ही रहे। उन्होंने अपने नेताओं को शांत नहीं कराया। जब मामला ज्यादा बढ़ गया तो मंत्री जी के गनर ने उनका बीच बचाव किया। जब तक मीडियाकर्मी समझ पाते, तबतक बृजेश सिंह ने दोनों के बीच जाकर उन्हें अलग-अलग किया। हालांकि इस मौके पर जिला अध्यक्ष तमाशबीन बने रहे, जबकि राज्यमंत्री दोनों को अलग-अलग करके निकल गए।

जिला अध्यक्ष बोले- ऐसा कुछ नहीं हुआ
इस मामले में बीजेपी जिला अध्यक्ष उदयगिरि गोस्वामी ने एक सवाल का जवाब देते हुए मारपीट से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि इस विषय को यहीं खत्म करो। आप हमारे भाई लोग हो, कुछ नहीं हुआ है। मेरे संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं आया है। क्या हुआ, कैसे हुआ इस विषय को आगे नहीं बढ़ाओ।

बीजेपी ने सभी जिलों में की थी प्रेस कॉन्फ्रेंस
बीजेपी ने सोमवार को यूपी के हर जिले में मोदी सरकार के कामों का लेखा-जोखा पेश किया था। इसके लिए सभी कैबिनेट मंत्रियों और यूपी के बड़े नेताओं द्वारा अलग-अलग जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी की गारंटी की बारे में बताया था। इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मेरठ में, डिप्टी सीएम केशव मौर्या मुरादाबाद, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठ कानपुर में थे।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER