TIO BHOPAL

आज से मप्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। इस सत्र में सरकार को घेरने के लिए विपक्ष ने तैयारी कर रखी है। नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविन्द सिंह ने विधायकों को अलग-अलग मुद्दों पर सदन में सरकार को घेरने के लिए जिम्मेदारी दी है। सत्र के शुरू होने पर दिवंगत नेताओं और विशिष्ट जनों को विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, सीएम शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविन्द सिंह, पूर्व सीएम कमलनाथ ने श्रद्धांजलि दी। इसके बाद विधानसभा की कार्रवाई 10 मिनट के लिए स्थगित की गई है।

इसके पहले PCC चीफ कमलनाथ ने बताया कि विधायक दल की बैठक में तय हुआ है कि हम अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे। उम्मीद है कि नियम अनुसार इसका पालन किया जाएगा और उसे स्वीकार किया जाएगा। हम हमेशा चाहते हैं विधानसभा चले और अवधि बढ़ाई जाए।

जब उनसे पूछा गया कि सत्ता पक्ष का आरोप कि विपक्ष सदन नहीं चलने देता तो उन्होंने कहा कहा- आपको ही पता है कि सदन कौन नहीं चलने देता।

सत्र के पहले दिन रीवा के मनगवां से विधायक पंचू लाल प्रजापति रीवा के सिरमौर चौराहे से बोदाबाग तक छोटे व्यापारियों को विस्थापित करने का मामला ध्यानाकर्षण के जरिए उठाएंगे। दतिया जिले के सेंवढ़ा से कांग्रेस विधायक घनश्याम सिंह सिंध नदी का पुल ढ़हने के कारण हो रही परेशानी का मामला उठाएंगे।

इन नेताओं को दी गई श्रद्धांजलि

  • फूलचंद वर्मा, भूतपूर्व विधान सभा सदस्य, श्री मनोज सिंह मण्डावी, भूतपूर्व विधान सभा सदस्य
  • भगवत प्रसाद गुरू, भूतपूर्व विधान सभा सदस्य
  • मुलायम सिंह यादव, पूर्व केन्द्रीय मंत्री
  • आर. मुथैया, पूर्व केन्द्रीय मंत्री
  • माणिकराव होडल्या गावित, पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री
  • वेंकट कृष्णमराजु उप्पलपति, पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री
  • वायके अलघ, पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री

शीतकालीन सत्र में लगे 1632 सवाल

शीतकालीन सत्र के लिए विधानसभा में विधायकों ने 1632 सवाल लगाए हैं। शीतकालीन सत्र आज यानि 19 दिसंबर से शुक्रवार 23 दिसंबर, 2022 तक चलेगा। इस पांच दिवसीय सत्र में सदन की पांच बैठकें होंगी। सत्र में ज्यादा सवाल होने के चलते सदन की कार्रवाई रात आठ बजे तक चलाने का फैसला हुआ है। विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने बताया शीतकालीन सत्र की अधिसूचना जारी होने से लेकर रविवार तक विधानसभा सचिवालय में कुल 1632 प्रश्नों की सूचनाएं मिलीं हैं। इनमें 858 तारांकित प्रश्न और 774 अतारांकित प्रश्न हैं। जबकि ध्यानाकर्षण की 211, स्थगन प्रस्ताव की 5, अशासकीय संकल्प की 16, शून्यकाल की 67 सूचनाएं विधानसभा सचिवालय को मिली हैं। 04 विधेयक भी विधानसभा सचिवालय को मिले हैं।
शीतकालीन सत्र में शामिल नहीं होंगे पिछोर विधायक केपी सिंह

इस सत्र में शिवपुरी जिले की पिछोर से कांग्रेस के सीनियर विधायक केपी सिंह ”कक्का जू” शामिल नहीं होंगे। केपी सिंह ने शीतकालीन सत्र में शामिल न हो पाने की सूचना विधानसभा सचिवालय को भी भेजी है। मालूम हो कि लंबे समय से केपी सिंह पार्टी की बैठकों में भी नजर नहीं आ रहे हैं।

कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में तय होगी अविश्वास प्रस्ताव की तस्वीर

इस सत्र में सत्तापक्ष को घेरने के लिए विपक्ष ने कड़ी मोर्चाबंदी की है। नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविन्द सिंह ने अविश्वास प्रस्ताव की सूचना विधानसभा सचिवालय को भेजी है। आज कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में ये साफ होगा कि विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को ग्राह्य किया गया है या नहीं।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER