TIO, भोपाल।
मध्यप्रदेश में नए मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद मंत्रिमंडल को लेकर सियासी चर्चा तेज हो गई है। सियासी गलियारे में मुख्यमंत्री मोहन यादव के मंत्रिमंडल में कौन कौन शामिल होंगे किसे मौका मिलेगा इसे लेकर चर्चा तेज है।
मोहन यादव के कैबिनेट में कई नए चेहरे नजर आ सकते हैं। जातिगत समीकरण बिठाने के लिए कुछ पुराने चेहरों को भी कैबिनेट में जगह मिल सकती है। गोपाल भार्गव, एदल सिंह कंसाना, प्रद्युमन सिंह तोमर,भूपेंद्र सिंह, उषा ठाकुर, रमेश मंदोला, गोविंद सिंह राजपूत, बिजेंद्र सिंह, प्रदीप लारिया, गोविंद सिंह राजपूत,उषा ठाकुर, शैलेंद्र कुमार, हरिशंकर खटीक, दिव्यराज सिंह, जय सिंह मरावी,मीना सिंह, संजय पाठक,ओम प्रकाश धुर्वे, राव उदय प्रताप सिंह, हेमंत खंडेलवाल, हरि सिंह रघुवंशी, विष्णु खत्री, विश्वास सारंग, कृष्णा गौर,रामेश्वर शर्मा, इंदर सिंह परमार, विजय शाह, अर्चना चिटनिस, बालकृष्ण पाटीदार, निर्मला भूरिया, चेतन्य काश्यप,ओमप्रकाश धुर्वे आदि मंत्री बन सकते है। मंत्रिमंडल में क्षेत्रीय और जाति समीकरण के अलावा बड़े नेताओं को समर्थको और चहेतों को भी जगह मिल सकती है।