TIO, भोपाल।

सियासत जो न कराए वो कम है। जिंदगी भर राजनेता के रूप में समाजसेवा करने वाले पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव लगातार नौंवी बार चुनाव जीतकर विधानसभा में पहुंचे है। वरिष्ठता के नाते तो उन्हें मुख्यमंत्री बनने की उम्मीद थी। लेकिन इस हसरत को पार्टी ने न केवल दरकिनार किया, बल्कि लगातार चार बार से मंत्रिमंडल में स्थान बनाते आ रहे भार्गव को बाहर का रास्ता दिखा दिया।

सत्ता से बेदखल होने की कसक उनके मन में है। गाहे-बगाहे वे अपनी इस पीड़ा को जनता के सामने भी प्रकट कर देते है। अब ऐसा लगता है कि पंडित गोपाल भार्गव ने भी ठान लिया है कि मंत्री नहीं तो महंत ही सही। इसके चलते वे भगवा वस्त्र में तिलक लगाए किसी कथावाचक की तरह नजर आ रहे है। भगवा चोले में भजन गाकर उन्होंने शायद अपनी अगली पारी का आगाज भी कर दिया है। अब देखना है कि सफेद कुर्ता-पजामा छूटता है या भगवा चोला। ये वीडियो खुद उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER