नई दिल्ली। ज्यादातर लोग अपने दिन की शुरूआत अखबार पढ़ने के साथ करते हैं, लेकिन गुगल के सीईओ सुंदर पिचई ऐसा नहीं करते हैं। उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया है। सुंदर पिचई ने बताया कि वह सुबह उठकर कभी अखबार नहीं पढ़ते बल्कि, वह रोजाना सुबह उठकर एक तकनीकी वेबसाइट को देखते हैं, जिसे फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने भी अपनी पसंदीदा सूची में शामिल किया है।
सुबह अखबार नहीं पढ़ते सुंदर पिचई
मीडिया से बात करते हुए सुंदर पिचई ने बाताया कि वह अपने दिन की शुरूआत टेकमीम पढ़कर करते हैं। दरअसल, टेकमीम एक वेबसाइट है जहां दुनियाभर की टेक्नोलॉजी से जुड़ी खबरें मिलती हैं। साल 2005 में गेबे रिवेरा ने टेकमीम को बनाया था। इसमें क्यूरेटेड हेडलाइन के साथ संक्षिप्त सारांश और खबरों का लिंक भी होता है। यह यूजर्स को विभिन्न आउटलेट्स से प्राप्त तकनीकी समाचारों को पड़ने में सक्षम बनाती है। टेक्नोलॉजी में रूचि रखने वालों के लिए इसे पसंदीदा वेबसाइट माना जाता है।
बता दें कि फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला को भी इस वेबसाइट का इस्तेमाल करते हुए देखा गया है। उनके अलावा इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी और अन्य तकनीकी अधिकारियों ने भी इस वेबसाइट को अपना पसंदीदा बताया है।