TIO, नई दिल्ली।
लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने शनिवार को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में 16 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेश के 195 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है जिनमें नरेंद्र मोदी,अमित शाह, राजनाथ सिंह, ओम बिरला, स्मृति इरानी जैसे दिग्गजों के नाम हैं। वहीं इस लिस्ट में तीन दर्जन से ज्यादा मौजूदा सांसदों का टिकट काटकर उनके स्थान पर नए चेहरों को जगह दी गई है। इसके अलावा बीजेपी ने उन सीटों पर भी उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं जहां सबकी नजरें थी, इनमें वरुण गांधी की पीलीभीत सीट, मेनका गांधी की सुल्तनापुर सीट, बृजभूषण शरण सिंह की कैसरगंज, स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य की बंदायू सीट और जनरल वीके सिंह की गाजियाबाद सीट भी शामिल है।
ऐसे में अटकलों का बाजार भी गर्म है कि क्या वरुण गांधी और मेनका गांधी को बीजेपी इस बार टिकट देगी या नहीं? अपनी ही पार्टी के खिलाफ बगावती तेवर दिखाने वाले वरुण गांधी पिछले कुछ दिनों से नरम मिजाज दिखा रहे हैं और अब वाह पार्टी के कार्यक्रमों से संबंधित पोस्ट और रिपोस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
असम में 5 सांसदों के टिकट काटे
बीजेपी ने असम में अपने 11 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं जिसमें से 6 उम्मीदवार मौजूदा सांसद हैं जबकि अन्य पांच नए चेहरे हैं। पार्टी ने परिमल शुक्लाबैध्या को सिलचर लोकसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा है, जहां 2019 के आम चुनाव में राजदीप रॉय ने जीत हासिल की थी। स्वायत्त जिला (एसटी) सीट से, जो वर्तमान में बीजेपी सांसद होरेन सिंह बे के पास है, वहां से अमर सिंह टिस्सो चुनाव लड़ेंगे। बिजुली कलिता मेधी गुवाहाटी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी, जहां से मौजूदा सांसद क्वीन ओजा हैं। रंजीत दत्ता तेजपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, जहां से 2019 में पल्लब लोचन दास सांसद थे।भाजपा ने डिब्रूगढ़ से मौजूदा सांसद रामेश्वर तेली का टिकट काटकर वहां से केंद्रीय मंत्री सबार्नंद सोनोवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है।
छत्तीसगढ़ में 11 में से 9 नए चेहरे
छत्तीसगढ़ की 11 सीटों के लिए भाजपा उम्मीदवारों की सूची में चार चेहरे नए हैं। जांजगीर चांपा (एससी) लोगसभा सीट से मौजूदा सांसद गुहाराम अजगल्ली की जगह कमलेश जांगड़े चुनाव लड़ेंगे।रायपुर से वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल चुनावी मैदान में उतरेंगे, जहां से 2019 में सुनील कुमार सोनी ने जीत हासिल की थी।राज्य की महासमुंद सीट से मौजूदा सांसद चुन्नी लाल साहू की जगह रूप कुमारी चौधरी लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। कांकेर (एसटी) सीट पर मौजूदा सांसद मोहन मंडावी की जगह भाजपा उम्मीदवार भोजराज नाग ने ले ली है। इसके अलावा कोरबा से सरोज पांडे चुनाव लडेंगी जहां से 2019 में ज्योति नंद दुबे को टिकट दिया गया था। बिलासपुर से मौजूदा सांसद अरुण शॉ की जग तोखन शाहू को टिकट दिया गया है।
यूपी में महज चार नए चेहरे
उत्तर प्रदेश के लिए 51 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है। इसमें 4 नए चेहरे मैदान में हैं। इसमें श्रावस्ती से साकेत मिश्र, अंबेडकरनगर से रितेश पांडे, जौनपुर से कृपा शंकर सिंह और नगीना से ओम कुमार को टिकट मिला है।
दिल्ली में पांच में से चार नए चेहरे
भाजपा ने दिल्ली की लोकसभा सीटों के लिए पांच उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं, जिनमें से चार मौजूदा सांसदों का टिकट काट दिया गया है।पार्टी ने दो बार के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्ष वर्धन को हटाकर व्यापारी नेता प्रवीण खंडेलवाल को चांदनी चौक लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। पश्चिमी दिल्ली सीट के लिए भाजपा ने दो बार के सांसद परवेश साहिब सिंह वर्मा की जगह कमलजीत सहरावत को उम्मीदवार बनाया है। नई दिल्ली लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी की जगह दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को अपना उम्मीदवार बनाया है।दक्षिण दिल्ली से, भाजपा ने रमेश बिधूड़ी को हटाकर रामवीर सिंह बिधूड़ी को अपना उम्मीदवार बनाया।
गुजरात में 5 सांसदों का टिकट कटा
भाजपा ने गुजरात में 15 लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की और पांच मौजूदा सांसदों का टिकट काटा गया है। बनासकांठा लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद प्रभातभाई सवाभाई पटेल की जगह पार्टी उम्मीदवार रेखाबेन हितेशभाई चौधरी चुनाव लड़ेंगी। अहमदाबाद पश्चिम (एससी) सीट पर, दिनेशभाई किदारभाई मकवाना ने तीन बार के सांसद किरीट सोलंकी की जगह ली।राजकोट लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद मोहनभाई कल्याणजी कुंदरिया को हटाकर केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया। पोरबंदर सीट से केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया को उम्मीदवार बनाया, जहां से वर्तमान में रमेशभाई लवजीभाई धादुक सांसद हैं। पंचमहल सीट से मौजूदा सांसद रतनसिंह मगनसिंह राठौड़ की जगह भाजपा उम्मीदवार राजपालसिंह महेंद्रसिंह जाधव मैदान में उतरेंगे।