TIO, वाशिंगटन

नौ माह से भी अधिक समय से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) में फंसे नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर भारतीय समयानुसार बुधवार तड़के 3:27 बजे धरती पर लौटेंगे। सोमवार की रात 10:45 बजे से उनके लौटने की तैयारी शुरू होगी।

नासा और स्पेसएक्स ने आईएसएस से एजेंसी के क्रू-9 मिशन की वापसी के लिए फ्लोरिडा के तट पर मौसम और स्पलैशडाउन स्थितियों का आकलन करने के लिए मुलाकात भी की। ड्रैगन क्राफ्ट पहले ही 4 अंतरिक्ष यात्रियों को छोड़कर सुनीता और बुच को लेने आईएसएस पर पहुंच चुका है।

इस बीच, सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने उनके स्थान पर पहुंचे चारों नए अंतरिक्ष यात्रियों को मिशन से संबंधित जानकारियां साझा कीं और कई प्रमुख बातें सिखाईं। दोनों यात्री नौ माह पूर्व एक सप्ताह के लिए आईएसएस गए थे लेकिन उनका स्टारलाइनर यान खराब हो गया था। अब उनके साथ नासा के अंतरिक्ष यात्री निक हेग और रोस्कोस्मोस कॉस्मोनॉट अलेक्जेंडर गोबुर्नोव भी ड्रैगन कैप्सूल में वापस आएंगे।

लाइव देख सकेंगे सुनीता की वापसी
नासा ने कहा कि वह आईएसएस से स्पेसएक्स क्रू-9 की पृथ्वी पर वापसी का लाइव प्रसारण करेगा। यह प्रसारण भारत में 18 मार्च सुबह 8:30 बजे से होगा। ड्रैगन अंतरिक्ष यान के हैच बंद होने के बाद यान के उतरने तक इसकी स्ट्रीमिंग जारी रहेगी।

जल्द ही वापस आ जाएंगे: सुनीता
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रति आभार व्यक्त किया है। मस्क द्वारा एक्स पर पोस्ट एक वीडियो में सुनीता ने कहा, हम जल्द ही वापस आ रहे हैं, इसलिए मेरे बिना वे योजनाएं न बनाएं।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER