TIO BHOPAL
मध्यप्रदेश में दो दिन से भारी बारिश का दौर जारी है। आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश के आसार हैं। खासकर ग्वालियर, चंबल, सागर और रीवा संभाग में अगले 24 घंटों में भारी बारिश हो सकती है। भोपाल, इंदौर समेत अन्य शहरों में रिमझिम बारिश होगी। मौसम वैज्ञानिकों की चेतावनी के बाद जिलों में नदी और डैमों के किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट जारी किया गया है।
प्रदेश में 1 सितंबर से लेकर 13 सितंबर तक दो सिस्टम बने। पहला सिस्टम 8 सितंबर को बना, लेकिन इससे कुछ खास बारिश नहीं हुई। 12 सितंबर से बने दूसरे सिस्टम ने प्रदेशभर को भिगो दिया है। 13 और 14 सितंबर को प्रदेशभर में तेज बारिश हुई। इससे नदियां उफान पर आ गईं तो डैम भी ओवरफ्लो हो गए।
शिवपुरी में स्कूलों की छुट्टी
शिवपुरी में बुधवार देर शाम दो घंटे की मूसलाधार बारिश होने से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। आदर्श नगर काॅलोनी, न्यू शिव काॅलोनी, शंकर कॉलोनी, नवाब साहब रोड के घरों में पानी भर गया। इसके बाद पुलिस और नगरीय प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने गुरुवार काे स्कूल की छुट्टी घोषित कर दी है।
अशोकनगर में 6 इंच बारिश
अशोकनगर में मंगलवार रात से शुरू हुई बारिश बुधवार को भी जारी है। पिछले 24 घंटे में यहां 6 इंच बारिश हो चुकी है। नालों के उफान पर आने से कुछ गावों का संपर्क शहर से टूट गया है। ईसागढ़ के भर्रोली गांव में तालाब में कटाव होने से पानी गांवों में घुस गया। आक्रोशित ग्रामीण ईसागढ़ मार्ग पर धरने पर बैठ गए।
32वीं बार खुले तवा डैम के गेट
उज्जैन में शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद रामघाट स्थित मंदिर आधे-आधे डूब गए। वहीं, इंदौर-भोपाल में पानी सड़कों से बह गया। नर्मदापुरम के तवा डैम में भी पानी बढ़ा और 3 गेट खोलकर 16 हजार 70 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इस सीजन में तवा डैम के गेट 32 बार खुले। जबलपुर में बरगी डैम के 11 गेट खुले तो छिंदवाड़ा में 15 गांवों का शहर से संपर्क कट गया। अगले 24 घंटे में तेज बारिश होने की संभावना ने फिर से चिंता बढ़ा दी है।
आज भी अच्छी बारिश होगी
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि गुरुवार को भी प्रदेश में अच्छी बारिश होने की संभावना है। मौजूदा सिस्टम ही अच्छी बारिश करेगा। खासकर ग्वालियर, चंबल, सागर और रीवा संभाग के कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है। भोपाल में भी रिमझिम और तेज बारिश होगी। इंदौर, उज्जैन की तरफ भी रिमझिम बारिश हो सकती है।