TIO, नई दिल्ली।

उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में राज्यसभा की 15 सीटों पर मंगलवार को चुनाव होगा। इन तीनों राज्यों में एक-एक अतिरिक्त उम्मीदवार के मैदान में उतरने से मतदान की नौबत आई है। चुनाव परिणाम मंगलवार को ही देर शाम को घोषित कर दिए जाएंगे।

चुनाव आयोग ने 15 राज्यों में 56 सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव की घोषणा की थी। इसमें से 12 राज्यों में भाजपा के 20 उम्मीदवार समेत 41 निर्विरोध चुन लिए गए। उत्तर प्रदेश की 10 सीटों, कर्नाटक की चार और हिमाचल प्रदेश की एक सीट पर मंगलवार को मतदान कराया जाएगा। यूपी की 10 सीटों के लिए 11 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। भाजपा से नवीन जैन, आरपीएन सिंह, चौधरी तेजवीर सिंह, अमरपाल मौर्य, साधना सिंह, संगीता बलवंत, सुधांशु त्रिवेदी, और संजय सेठ हैं जबकि सपा से जया बच्चन, आलोक रंजन और रामजी सुमन मैदान में हैं। 403 सदस्यीय विधानसभा में 397 विधायक ही वोट डाल सकेंगे। चार सीट रिक्त हैं। हर उम्मीदवार को जीत के लिए 37 वोट चाहिए।

भाजपा के 285 विधायक और सपा के पास 108 विधायक हैं। भाजपा के सात और सपा के दो उम्मीदवार की जीत पक्की है। भाजपा को अपने आठवें उम्मीदवार को जिताने के लिए 8 और वोट चाहिए। सपा विधायक इरफान सोलंकी और सुभासपा के विधायक अब्बास अंसारी जेल में बंद होने के चलते वोट नहीं डाल सकेंगे। ऐसे चुनाव का सारा दामोदर अब सुभासपा पार्टी और राजा भैया के साथ-साथ रालोद पर टिका हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा और सहयोगियों के लिए रात्रिभोज भी किया। राजा भैया और जयंत चौधरी साफ कर चुके हैं कि वे भाजपा का समर्थन करेंगे। ऐसे में सपा के तीसरे उम्मीदवार की जीत मुश्किल लग रही है।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER