भिंड के असनेट में पोलिंग बूथ पर पथराव, पत्थर लगने से SI घायल; लपवाह ​​​​​​​में फायरिंग

TIO BHOPAL

करीब 7 साल के अंतराल के बाद मप्र में पंचायत चुनाव हो रहे हैं। सीहोर जनपद में पंचायत चुनाव का मतदान शुरू हो गया है। यहां की 154 ग्राम पंचायतों में चुनाव के लिए 411 मतदान केन्द्र बनाए गए है। इन केन्द्रों के लिए 411 मतदान दल बनाए गए है, जिसमें 2260 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। सीहोर जनपद में 118,713 पुरुष एवं 110,535 महिला तथा 7 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। ग्राम पंचायत सेमरादांगी और ग्राम दुपाड़िया दांगी में बड़ी संख्या में ग्रामीण मतदान करने पहुंच रहे है। लोकतंत्र के इस महायज्ञ में हर कोई डुबकी लगा रहा है तो वहीं पुलिस और प्रशासन भी संवेदनशील मतदान केंद्रों पर नजर बनाएं हुए है ताकि कोई अप्रिय स्थिति नहीं बने। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर का कहना है कि चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराए जा रहे है।

पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से हो रहे है। अधिकांश मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू होते ही वोटरों की कतार लग गई है, मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है। सभी केंद्रों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए है। इस बार अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर 3 बजे तक चलेगा।

ग्राम बरखेड़ा हसन में बाजार बंद

सीहोर का ग्राम बरखेड़ा हसन अति संवेदनशील केंद्र है। यहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस और प्रशासन ने दुकान बंद रखने के निर्देश दिए हैं जिस वजह से बाजार पूरी तरह से बंद है।

मध्यप्रदेश में पहले चरण के पंचायत चुनाव आज हो रहे हैं। सुबह 7 बजे से 115 जनपदों की कुल 8,702 ग्राम पंचायतों में वोटिंग शुरू हो गई। सुबह 11 बजे तक प्रदेशभर में 20% वोटिंग हो चुकी है। वोटिंग दोपहर 3 बजे तक चलेगी, इसके बाद काउंटिंग शुरू हो जाएगी। पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्य चुने जाएंगे। इस तरह हर एक मतदाता को 4 वोट डालने होंगे ।

भोपाल में सुबह 7 बजे से पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। ‘गांव की सरकार’ चुनने के लिए वोटरों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। शुरुआती 4 घंटे में 30% से ज्यादा मतदान हो चुका है। फंदा जनपद के गांवों में सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही है। कलेक्टर अविनाश लवानिया, जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज कई पोलिंग बूथ पर पहुंचे और जायजा लिया। कई मतदाता तो ऐसे थे, जो बीमार होने के बावजूद वोट डालने पहुंचे। कुछ नन्हें बच्चों के साथ ही वोट डालने पहुंच गए।

भोपाल की फंदा जनपद में कुल 96 ग्राम पंचायतें हैं, लेकिन एक ग्राम पंचायत आदमपुर छावनी में सरपंच-पंच निर्विरोध चुने जा चुके हैं। इसलिए 95 सरपंच के लिए वोटिंग की जा रही है। वहीं, 5 जिला पंचायत और 25 जनपद सदस्यों के लिए भी वोटिंग जारी है।

ग्राम मुंगालिया छाप में 65 साल के कनीराम जाटव ने वोट डाला। वे लंबे समय से बीमार हैं और अभी बिस्तर पर ही है, लेकिन वोट डालने के लिए उन्होंने उत्साह दिखाया। सहायक परियोजना अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने बताया, कनीराम परिजनों के साथ आए और वोट डाला। कई बुजुर्गों ने भी आगे आकर मतदान किया।

करीब सात साल के अंतराल के बाद मप्र में पंचायत चुनाव हो रहे हैं। सुबह 7 बजे जिले की फंदा जनपद में पंचायत चुनाव का मतदान शुरू हो गया। इस जनपद की 96 ग्राम पंचायतों में 266 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहां पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। रिटर्निंग अधिकारी आकाश श्रीवास्तव ने बताया, सभी जगह मतदान के लिए मतदाताओं में खासा उत्साह है।कलेक्टर और जिला पंचायत ने नीलबड़, कलखेड़ा समेत कई ग्राम पंचायतों में जाकर वोटिंग का निरीक्षण किया। ग्राम बरखेड़ा नाथू में मतदाता गायत्री अपने 15 दिन के बच्चे के साथ वोट डालने पहुंची। गायत्री ने बताया, वोट डालना जरूरी है। इसलिए मैं बच्चे को साथ लेकर वोट डालने आईं हूं।

 

पहले चरण में भोपाल, इंदौर समेत कई जिलों में चुनाव निपट जाएंगे। चुनाव में पंच से लेकर जिला पंचायत सदस्य बनने के लिए कैंडिडेट किस्मत आजमा रहे हैं। 27 हजार 49 मतदान केंद्रों पर 1 करोड़ 49 लाख वोटर मतदान करेंगे। इसके लिए एक दिन पहले ही मतदान दल पोलिंग बूथ पर जा चुके थे।

 

अपडेट्स…

भिंड के असनेट गांव के मतदान केंद्र पर पथराव हो गया। पोलिंग बूथ 148, 149 पर पथराव हुआ है। पथराव में SI अमित सिकरवार सिर में पत्थर लगने से घायल हो गए। मामला मिहोना थानाक्षेत्र का मामला है। वहीं, लहार थाना इलाके के लपवाह गांव के मतदान केंद्र 29/30 के बाहर फायरिंग हुई है।
छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा जनपद के पौनार में पंच प्रत्याशी संतोष ठाकुर का बेलेट पेपर में चुनाव चिह्न बदल गया। चुनाव आयोग से चुनाव चिह्न हल आवंटित हुआ था। बेलेट पेपर पर बाल्टी छप गया। इसकी शिकायत एडीएम से की गई है।

आज इन जनपदों में चुनाव

  • भोपाल की फंदा-बैरसिया, राजगढ़ की ब्यावरा-राजगढ़, रायसेन की सिलवानी-बाड़ी, सीहोर की सीहोर, विदिशा की बासौदा-विदिशा, इंदौर की इंदौर, महू, सांवेर-देपालपुर, खरगोन की भगवानपुरा-सेगांव, खंडवा की खंडवा, हरसूद-बलड़ी (किल्लोद), धार की निसरपुर, कुक्षी, बाग, डही-बदनावर, झाबुआ की पेटलावद-थांदला में चुनाव होगा।
  • बुरहानपुर की बुरहानपुर, अलीराजपुर की चंद्रशेखर आजाद नगर (भावरा)-कटि्ठवाड़ा, बड़वानी की सेंधवा-पानसेमल, ग्वालियर की मुरार, भितरवार, घाटीगांव-डबरा जनपद। गुना की गुना-बमोरी, शिवपुरी की खानियाधाना-बदरवास, अशोकनगर की अशोकनगर, दतिया की दतिया, जबलपुर की सिहोरा, कुंडम, पनागर-जबलपुर (बरगी), छिंदवाड़ा की छिंदवाड़ा, तामिया, हर्रई-अमरबाड़ा, सिवनी की सिवनी-बरघाट।
  • बालाघाट की बैहर, वारासिवनी-खैरलांजी, मंडला की बिछिया, मवई-नैनपुर, डिंडौरी की शहपुरा-मेहदवानी, नरसिंहपुर की नरसिंहपुर, गोटेगांव, करेली, चावरपाठा, बाबई चीचली-सांईखेड़ा, कटनी की विजयराघवगढ़-ढ़ीमड़खेड़ा जनपद।
  • उज्जैन जिले की बड़नगर-उज्जैन जनपद समेत नीमच की नीमच, रतलाम की आलोट, शाजापुर की शाजापुर, आगर-मालवा की बड़ौद, मंदसौर की मंदसौर, देवास की बागली, कन्नौद-खातेगांव, सागर की सागर, रहली-केसली।
  • छतरपुर की छतरपुर-राजनगर, दमोह की दमोह-पथरिया, टीकमगढ़ की बलदेवगढ़, निवाड़ी की निवाड़ी, पन्ना की पन्ना-अजयगढ़, रीवा जिले की हनुमनां, मऊगंज-नईगड़ी, सिंगरौली की बेढ़न, सीधी की सिहावल-कुसमी जनपद।
  • सतना जिले की चित्रकूट, सुहावल-उचहेरा, नर्मदापुरम की सोहागपुर-केसला, बैतूल की बैतूल, आमला-शाहपुर, हरदा की हरदा, टिमरनी-खिरकिया, शहडोल की सोहागपुर।
  • उमरिया की उमरिया-पाली नंबर-2, अनूपपुर की पुष्पराजगढ़, भिंड की मिहोना-लहार, श्योपुर की श्योपुरकलां, मुरैना की अंबाह और पोरसा जनपद होगा चुनाव।
मुरैना में सरपंच प्रत्याशी के पति ने पिया कीटनाशक, अस्पताल ले जाने से पहले दम तोड़ा
मुरैना के जालाेनी गांव में फर्जी मतदान करने आए युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। ये आरोपित राजस्थान से चुनाव को प्रभावित करने के लिए आए थे। इसके अलावा अंबाह के थरा पंचायत में भी मतदान को प्रभावित करने आए एक युवक को हिरासत में लिया गया है। इधर टीकमगढ़ के खरगापुर के खरो गांव में फर्जी मतदान को लेकर विवाद की स्थति बन गई। हालांकि बाद में मामले को संभाल लिया गया।
Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER