TIO, वाशिंगटन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को कहा कि यूक्रेन पर रूस के आक्रमण को समाप्त करने के लिए बातचीत बहुत आगे बढ़ चुकी है। उन्होंने चेतावनी दी कि युद्ध समाप्त करने के लिए समझौता करने का बहुत कम समय बचा है। ट्रंप ने यह टिप्पणी व्हाइट हाउस में ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुलाकात के बाद की। इस दौरान ब्रिटिश पीएम स्टार्मर ने कहा कि तीन साल से चल रहे युद्ध समाप्त होने के बाद यूक्रेन में स्थायी शांति के लिए अमेरिका का नेतृत्व आवश्यक होगा।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा, हम यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं शांति बहाल करने और नरसंहार को रोकने के लिए ट्रंप की प्रतिबद्धता का स्वागत करता हूं…’ ब्रिटिश पीएम ने कहा ‘शांति वैसी नहीं हो सकती जो हमलावर को पुरस्कृत करती है या ईरान जैसी शासन व्यवस्था को बढ़ावा देती है। इतिहास को शांति निमार्ता के पक्ष में होना चाहिए, आक्रमणकारी के पक्ष में नहीं।

ब्रिटेन और अमेरिका पूरी ताकत के साथ यूक्रेन की मदद करेंगे: स्टार्मर
रूस और यूक्रेन का हिंसक संघर्ष खत्म करने के मुद्दे पर स्टार्मर ने कहा, अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ आज एक योजना पर चर्चा हुई। इससे यूक्रेन को मदद मिलेगी। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन में कार्रवाई के लिए वापस आने से रोकने के लिए यूक्रेन योजना बनाएगा। ब्रिटेन और अमेरिका पूरी ताकत के साथ मदद करेंगे। बकौल ब्रिटिश पीएम स्टार्मर ‘मैं अन्य यूरोपीय नेताओं के साथ मिलकर काम कर रहा हूं, मैं इस पहलू को लेकर स्पष्ट हूं कि यूके एक समझौते का समर्थन करने के लिए जमीन पर सैनिकों और हवा में विमानों को रखने के लिए तैयार है।’

इस साल यूक्रेन को पहले से कहीं अधिक सैन्य सहायता देंगे: स्टार्मर
उन्होंने कहा कि ब्रिटेन सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रहा है, क्योंकि यही एकमात्र तरीका है जिससे शांति बनी रहेगी… यूरोप को आगे आना चाहिए… यूके पूरी तरह से इसमें शामिल है। इस साल, हम यूक्रेन को पहले से कहीं अधिक सैन्य सहायता देंगे… हम पहले से ही ठअळड में सबसे अधिक खर्च करने वालों में से एक हैं।

युद्ध में 1 मिलियन यूक्रेनियन और रूसी मारे गए
ब्रिटिश प्रधानमंत्री के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, उन्होंने पीएम स्टार्मर को रूस के साथ यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करने के अमेरिकी प्रयासों के बारे में जानकारी दी… तीन साल के भयानक संघर्ष में लगभग 1 मिलियन यूक्रेनियन और रूसी मारे गए हैं।

ट्रंप ने कहा, ‘मौत के इस चक्र को समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए, मैंने राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ लगातार बात की है। मेरी टीम ने ठअळड के महासचिव से भी बात की… हम उस युद्ध को समाप्त करने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं।’

रूस और यूक्रेन का संघर्ष कब खत्म होगा और वास्तव में धरातल पर शांति कब बहाल होगी? इस पहलू पर ट्रंप ने कहा, हम आपको बताएंगे कि क्या होगा। या तो बहुत जल्द होगा, या बिल्कुल भी नहीं होगा। शांति की दिशा में प्रगति तब जारी रहेगी जब कल राष्ट्रपति जेलेंस्की व्हाइट हाउस का दौरा करेंगे। वे कल सुबह यहां होंगे।’

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER