TIO, वॉशिंगटन।
अमेरिका में इसी साल के अंत में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। इस बीच डेमोक्रेट और रिपब्लिकन पार्टी में राष्ट्रपति पद की दावेदारी के लिए आंतरिक चुनाव दिलचस्प होते जा रहे हैं। जहां डेमोक्रेट पार्टी की तरफ से अब तक सिर्फ जो बाइडन ही उम्मीदवार के तौर पर उभरे हैं, वहीं रिपब्लिकन पार्टी में निक्की हेली ने डोनाल्ड ट्रंप के सामने चुनौती पेश की है। हालांकि, ट्रंप अब तक सभी राज्यों में पार्टी के बाकी दावेदारों से आगे रहे हैं। मंगलवार को मिशिगन में बाइडन और ट्रंप दोनों ने प्राइमरी (पार्टी के आंतरिक मुकाबले) चुनाव में जीत हासिल की है।
गौरतलब है कि डेमोक्रेट और रिपब्लिकन पार्टी इन प्राइमरी चुनावों में जीत हासिल करने वाले प्रत्याशी को ही राष्ट्रपति पद के लिए दावेदार के तौर पर उतारती हैं। मिशिगन में राष्ट्रपति बाइडन ने अपनी लोकप्रियता का फायदा उठाते हुए डेमोक्रेटिक पार्टी में अब तक अपने लिए चुनौती पेश कर रहे मिनेसोटा के प्रतिनिधि डीन फिलिप्स को शिकस्त दी। इसी के साथ पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के लिए अपनी दावेदारी और मजबूत की।
दूसरी तरफ रिपब्लिकन पार्टी के चार राज्यों में हुए आंतरिक चुनावों में अब तक एक में भी न हारने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को मिशिगन में भी जीत हासिल कर ली। उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निक्की हेली को एक बार फिर हराया। ट्रंप के अभियान के मुताबिक, रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर उतरने के लिए ट्रंप को मार्च के मध्य तक सभी राज्यों से कुल 1215 डेलिगेट्स (पार्टी के स्थानी नामित प्रतिनिधियों) के समर्थन की जरूरत होगी।
अब तक ट्रंप ने कहां-कहां दर्ज की जीत?
रिपब्लिकन पार्टी में राष्ट्रपति पद की दावेदारी पेश करने के बाद से डोनाल्ड ट्रंप अब तक पांच राज्यों में जीत दर्ज कर चुके हैं। उन्होंने सबसे पहले आईओवा में जीत के साथ शुरूआत की। इसके बाद नेवाडा, वर्जिन आईलैंड और दक्षिणी कैरोलाइना में भी ट्रंप ने निक्की हेली को हराकर राष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी मजबूत की। अब मिशिगन में जीत के साथ वे पांच राज्यों के डेलिगेट्स का समर्थन हासिल कर चुके हैं।
जो बाइडन अब तक किन राज्यों में रहे विजेता?
दूसरी तरफ राष्ट्रपति जो बाइडन दूसरे कार्यकाल के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के आंतरिक चुनाव में अब तक चार राज्यों में जीत हासिल कर चुके हैं। इनमें न्यू हैंपशर, दक्षिणी कैरोलाइना, नेवाडा शामिल हैं। मिशिगन में उनकी जीत के साथ ही राष्ट्रपति चुनाव में 2020 की तर्ज पर एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप बनाम जो बाइडन के बीच मुकाबले की अटकलें तेज हो गई हैं।