TIO, वॉशिंगटन।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने गुरुवार को कमला हैरिस का जमकर समर्थन किया और डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति इस पद के लिए उतनी ही तैयार हैं, जितना कि अतीत में राष्ट्रपति पद के लिए कोई भी उम्मीदवार था। साथ ही यह भी कहा कि नवंबर का चुनाव डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन उम्मीदवार के बीच कड़ी टक्कर वाला होगा।

इस दिन होना है चुनाव
बता दें, अमेरिका में पांच नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है। रिपब्लिकन ने डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट्स ने कमला हैरिस को मैदान में उतारा है। दोनों उम्मीदवार एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। इनके समर्थक भी लगातार एक दूसरे पर हमलावर हो रहे हैं।

क्या बोले पूर्व राष्ट्रपति ओबामा?
हैरिस के लिए अपनी पहली प्रचार रैली को संबोधित करने के लिए पेंसिल्वेनिया में आए ओबामा ने कहा, ‘कमला इस पद के लिए उतनी ही तैयार हैं, जितना कि अतीत में राष्ट्रपति पद के लिए कोई भी उम्मीदवार रहा है। कमला ऐसी ही हैं। व्हाइट हाउस में टिम वाल्ज के रूप में उनके पास एक बेहतरीन साथी होगा।’

‘कमला देंगी आपकी परेशानियों पर ध्यान’
उन्होंने कहा, ‘अगर आप कमला और टिम का चुनाव करते हैं तो वे अपनी परेशानियों पर ध्यान नहीं देंगे बल्कि आप लोगों की समस्याओं पर बात करेंगे। वे समझते हैं कि पेंसिल्वेनिया और पूरे देश में बहुत से लोग बिलों का भुगतान करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। भले ही वेतन लगातार बढ़ रहा और महंगाई आखिरकार धीमी हो रही है, लेकिन स्वास्थ्य सेवा से लेकर आवास और किराने के सामान तक हर चीज की कीमत अभी भी बहुत ज्यादा है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘इन सब खर्चों के कारण वेतन में बहुत कमी आ जाती है। यह दुख देता है। सवाल यह है कि सच में इसके बारे में कोई कुछ करने जा रहा है? यही आपको खुद से पूछना चाहिए। अब, डोनाल्ड ट्रंप वही करने की योजना बना रहे हैं जो उन्होंने पिछली बार किया था यानी अरबपतियों तथा बड़ी कंपनियों को एक और बड़ी कर कटौती देना।’

पिछले कुछ सालों में बहुत कुछ झेल चुके
चुनावी जंग के मैदान में हजारों समर्थकों से ओबामा ने कहा कि चुनाव टक्कर के होने वाले हैं क्योंकि बहुत सारे अमेरिकी हैं जो अब भी परेशानियां झेल रहे हैं। वे अपने, अपने परिवार के लिए और अपने बच्चों के लिए जीवन बेहतर बनाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘आइए इन सबका सामना करें। एक देश के रूप में, हम पिछले कुछ सालों में बहुत कुछ झेल चुके हैं। हमने एक ऐसी महामारी देखी, जिसने लोगों और कारोबार पर कहर बरपाया। महामारी से कीमतों में उछाल आया औरपरिवार के बजट पर दबाव पड़ा।’

ट्रंप पर हमला
उन्होंने कहा कि वह लोगों की हताशा और उनकी इस भावना को समझते हैं कि वे (राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ) इसे बेहतर कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे यह समझ नहीं आता कि कोई भी यह कैसे सोच सकता है कि डोनाल्ड ट्रंप आपके लिए कुछ अच्छा करेंगे। इस बात का कोई सबूत भी नहीं है कि यह शख्स अपने बिना किसी और के बारे में सोचता है। ट्रंप आपके बारे में नहीं सोच रहे हैं। वह सत्ता को साधन से अधिक कुछ नहीं मानते। वह चाहते हैं कि मध्यम वर्ग एक और भारी कर कटौती की कीमत चुकाए जो उन्हें और उनके दोस्तों को लाभ पहुंचाएगा।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER