TIO, वॉशिंगटन

अमेरिका में बड़ी संख्या में संघीय कर्मचारी कोरोना महामारी के बाद से ही घर से काम कर रहे थे। अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद सभी संघीय कर्मचारी अपने-अपने कार्यालयों में वापस लौट रहे हैं। सरकारी दक्षता विभाग के प्रमुख और राष्ट्रपति ट्रंप के करीबी दिग्गज अरबपति एलन मस्क ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा एक पोस्ट में कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि जो कर्मचारी इस सप्ताह अपने-अपने कार्यालय नहीं लौट पाते हैं तो उन्हें प्रशासनिक अवकाश पर भेज दिया जाएगा।

कुछ कर्मचारियों को दी गई है छूट
पर्यावरण संरक्षण एजेंसी के नए प्रशासक ली जेल्डिन ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने पूर्णकालिक रूप से घर से काम करने की सुविधा को समाप्त कर दिया है। जेल्डिन ने कहा कि पिछले साल सोमवार और शुक्रवार को मुख्यालय में कर्मचारियों की औसत उपस्थिति 9 प्रतिशत से भी कम रही। हालांकि अभी सभी कर्मचारियों के बैठने के लिए कई कार्यालयों में पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं। ऐसे में सभी कर्मचारियों को कार्यालय लौटने में अभी थोड़ा वक्त लग सकता है। सरकार ने भी 50 मील दूर रहने वाले कर्मचारियों को अभी कार्यालयों में रिपोर्ट करने से छूट दी है और उन्हें कुछ वक्त दिया है।

अमेरिका में संघीय कर्मचारियों का कार्यबल बहुत बड़ा
अमेरिका के स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग ने भी अपने दूरस्थ कर्मचारियों को दफ्तरों में लौटने का निर्देश दिया है, भले ही उनकी नियुक्ति दूरस्थ भूमिका के लिए की गई थी। प्यू रिसर्च सेंटर के अनुसार, अमेरिका में पिछले साल नवंबर तक संघीय सरकार ने 30 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया था। यह देश के पूरे नागरिक कार्यबल का लगभग 1.9% था।

ट्रंप ने मस्क का समर्थन किया
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क की उस मांग का समर्थन किया कि जिसमें मस्क ने संघीय कर्मचारियों को सोमवार तक अपनी हालिया उपलब्धियों के बारे में जानकारी देने या फिर नौकरी से निकाले जाने की धमकी दी है। राष्ट्रपति ट्रंप ने भी अब मस्क के उस आदेश का समर्थन किया है और कहा है कि अगर कर्मचारी अपनी उपलब्धियों पर जवाब नहीं देते हैं तो इसका मतलब है कि या तो वे हैं ही नहीं या फिर उन्होंने काम नहीं किया तो फिर आपको नौकरी से निकाल दिया जाएगा। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि सरकारी दक्षता विभाग ने सैंकड़ों अरबों डॉलर की धोखाधड़ी का खुलासा किया है। जांच में पता चला है कि जो कर्मचारी मौजूद भी नहीं हैं, उन्हें भी संघीय वेतन मिल रहा है। हालांकि ट्रंप ने अपने दावे के पक्ष में कोई सबूत पेश नहीं किया।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER