TIO, कोलकाता।
संदेशखाली के मुद्दे पर ममता बनर्जी सरकार घिरी हुई है। अब भाजपा ने संदेशखाली विवाद के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख की अब तक गिरफ्तारी न होने पर ममता सरकार पर निशाना साधा है। केंद्रीय राज्य मंत्री और पश्चिम बंगाल से सांसद निशिथ प्रमाणिक ने कहा है कि ‘अगर ममता बनर्जी, शाहजहां शेख को गिरफ्तार नहीं कर सकतीं तो केंद्र को बताएं, हम एक घंटे में शाहजहां शेख को पकड़ लेंगे।’
‘पूरा बंगाल मोदी जी का स्वागत करेगा’
निशिथ प्रमाणिक ने कहा कि ‘मैंने पहले भी कहा है कि अगर ममता बनर्जी की सरकार उसे (शाहजहां शेख) गिरफ्तार नहीं कर सकती तो उन्हें केंद्र सरकार से मदद मांगनी चाहिए। केंद्र सरकार मदद के लिए तैयार है। हमारे पास क्षमता है कि हम उसे एक घंटे में पकड़ सकते हैं। आज भी फैक्ट फाइंडिंग टीम को संदेशखाली नहीं जाने दिया गया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन जब टीएमसी के नेता वहां (संदेशखाली) जाते हैं तो उन्हें नहीं रोका जाता। ऐसा लगता है कि कानून व्यवस्था उनके लिए कुछ नहीं है। सब कुछ सिर्फ विपक्ष के लिए है।’ केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि ‘एक तरफ मोदी जी हैं जो देश को आगे ले जाने की कोशिश कर रहे हैं और दूसरी तरफ बुआ और भतीजा। मैं कहना चाहता हूं कि पीएम मोदी जब यहां आएंगे तो पूरा बंगाल उनका स्वागत करेगा।’ बता दें कि जल्द ही प्रधानमंत्री मोदी बंगाल दौरे पर जाने वाले हैं।
फैक्ट फाइंडिंग टीम के सदस्यों को संदेशखाली जाने से रोका
संदेशखाली विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को छह सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग टीम संदेशखाली जाना चाहती थी, लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया। इस दौरान काफी हंगामा हुआ। हंगामे के बाद पुलिस ने फैक्ट फाइंडिंग टीम के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि कुछ घंटे बाद उन्हें रिहा कर दिया गया। इस मामले में बंगाल के राज्यपाल ने डीजीपी से रिपोर्ट मांगी है। फैक्ट फाइंडिंग टीम में पटना हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस नरसिम्हा रेड्डी, चारू बाली खन्ना, भावना बजाज, ओपी व्यास, राजपाल सिंह और अपर्णा बनर्जी और बंदना बिस्वास शामिल रहे।