TIO, नई दिल्ली
दो दिवसीय ‘श्री भगवतीप्रसाद देवपुरा स्मृति एवं राष्ट्रीय बाल साहित्य समारोह’ का भव्य आयोजन प्रतिष्ठित ‘नाथद्वारा साहित्य मंडल’ के तत्वावधान में राजस्थान के राजसमंद जनपद के श्रीनाथ जी नगरी नाथद्वारा में 5-6 जनवरी 2025 को संपन्न हुआ। अपनत्व से परिपूर्ण इस आयोजन में सहभागिता कर पाना तथा इस प्रतिष्ठित मंच मूर्धन्य साहित्यकारों के हाथों सम्मान पाना या आयोजन में पुस्तक का लोकार्पण होना सौभाग्य की बात है।
इस अवसर पर नोएडा निवासी कर्नल प्रवीण शंकर त्रिपाठी तथा मीनू त्रिपाठी को बाल साहित्य भूषण उपाधि समेत कई साहित्यकारों और कलाकारों को अन्य मानद उपाधियों से अलंकृत किया गया।
इसी समारोह के दौरान लोकार्पण सत्र में मीनू त्रिपाठी के प्रकाशन विभाग, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रकाशित बाल उपन्यास “हरियाली की ओर”, का विमोचन भी हुआ।
इस सफल कार्यक्रम के प्रणेता स्मृतिशेष आ भगवती प्रसाद देवपुरा को सादर नमन। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए श्यामप्रकाश देवपुरा जी तथा उनके परिवार और सहयोगियों को बहुत बहुत बधाई एवं धन्यवाद।