TIO, वाशिंगटन

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मध्य पूर्व में चल रहे बंधकों के संकट को लेकर हमास को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने हमास को निश्चित समयसीमा देते हुए साफ कहा कि अगर बंधकों को 20 जनवरी, 2025 यानी व्हाइट हाउस में उनके पदभार ग्रहण करने की तिथि से पहले रिहा नहीं किया गया, तो उसे बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर ट्रंप ने यह चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण करने तक ऐसा नहीं किया गया तो इसे निश्चित मानें कि उसे मध्य पूर्व में बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी और उन लोगों को भी भुगतना पड़ेगा जिन्होंने मानवता के खिलाफ इन अत्याचारों को अंजाम दिया।

अपनी पोस्ट में ट्रंप ने इस मामले पर पिछली वातार्ओं पर भी तंज कसा।। उन्होंने दावा किया कि बंधकों को जिन स्थानों पर रखा गया था, उनके बारे में वातार्एं हुई थीं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने इस स्थिति को हिंसक और अमानवीय बताया। ट्रंप ने कहा कि हर कोई बंधकों के बारे में बात कर रहा है, जिन्हें मध्य पूर्व में इतनी हिंसक, अमानवीय और पूरी दुनिया की इच्छा के विरुद्ध रखा गया है, लेकिन केवल बातें की जा रहीं हैं, कोई कार्रवाई नहीं।

इस दौरान ट्रंप ने कसम खाते हुए कहा कि लेकिन अब बंधक बनाने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ अमेरिका ऐसी कार्रवाई करेगा जैसी अभी तक किसी भी विदेशी संस्थाओं के खिलाफ नहीं की गई। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि जिम्मेदार लोगों पर संयुक्त राज्य अमेरिका के लंबे और इतिहास में किसी पर भी जितना प्रहार नहीं किया गया है, उससे भी अधिक प्रहार किया जाएगा। बंधकों को अभी रिहा करें।

गौरतलब है कि 7 अक्तूबर को हमास ने इस्राइल पर एक आतंकी हमला किया था, जिससे एक नए युद्ध की शुरूआत हुई। उस हमले में 1,200 से अधिक लोग मारे गए और 250 से अधिक बंधक बनाए गए । उनमें से लगभग 100 लोग अभी भी हमास की कैद में हैं। हालांकि कई और के मारे जाने की आशंका है। हमास के हमले के जवाब में इस्राइल ने गाजा में हमास के अड्डों को निशाना बनाते हुए जवाबी हमले किए । इस्राइल की जवाही कार्रवाई में गाजा में 45,000 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER