TIO, वाशिंगटन

भारत-अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर चल रही बातचीत के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ की है। शुक्रवार को व्हाइट हाउस में पत्रकारों से वार्ता के दौरान ट्रंप ने कहा कि वे मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। मुझे उम्मीद है कि टैरिफ वार्ता सफल रहेगी। गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की हो। वे पहले भी ऐसा करते रहे हैं। हाल ही में पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे के दौरान भी उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को महान नेता और खुद से बेहतर वातार्कार बताया था।

टैरिफ वार्ता के बीच ट्रंप ने पीएम मोदी को बताया स्मार्ट
भारत-अमेरिका टैरिफ वार्ता के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। उन्होंने पीएम मोदी की हालिया अमेरिका यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हाल ही में यहां आए थे। हमारी बातचीत बहुत अच्छी रही। हम हमेशा से बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं। व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने आगे कहा कि भारत दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है। वे (पीएम मोदी) बहुत होशियार हैं और मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। मुझे लगता है कि भारत और हमारे देश के बीच सब कुछ बहुत अच्छा रहेगा। मैं कहना चाहता हूं कि आपके पास एक बेहतरीन प्रधानमंत्री है।

पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने की थी ट्रंप की तारीफ, अमेरिकी राष्ट्रपति ने किया था शेयर
इससे पहले हाल ही में अमेरिका के लोकप्रिय पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति की तारीफ की थी। पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने ट्रंप को अपना दोस्त बताया था और उन्हें एक साहसिक शख्सियत करार दिया था। पीएम मोदी ने कहा था कि उनकी और ट्रंप की बॉन्डिंग बहुत अच्छी है, क्योंकि दोनों अपने-अपने देशों को पहले रखते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनका आपसी विश्वास तब भी कायम रहा, जब रिपब्लिकन नेता जो बाइडन राष्ट्रपति थे। मोदी ने कहा था कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके बीच परस्पर विश्वास का रिश्ता है। वे बेहतर तरीके से एक-दूसरे के संपर्क में रहते हैं, क्योंकि वे हर चीज से ऊपर अपने राष्ट्रीय हितों को रखने में विश्वास करते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पॉडकास्ट शेयर भी किया था।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER