TIO, वॉशिंगटन

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलान किया है कि वे कनाडा, मैक्सिको से आने वाले सभी उत्पादों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएंगे। ट्रंप ने यह एलान अमेरिका में अवैध अप्रवासियों की लगातार बढ़ती आमद से नाराज होकर किया है। साथ ही ट्रंप ने देश में अवैध रूप से आ रही ड्रग्स के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया है और चीन पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने की बात कही है।

कनाडा और मैक्सिको चाहें तो एक दिन में रोक सकते हैं अवैध अप्रवासन
ट्रंप ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच ट्रुथ पर साझा कई पोस्ट में कहा कि 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के साथ ही वे सबसे पहला काम कनाडा, चीन और मैक्सिको से आने वाले सामान पर टैरिफ लगाने का ही करेंगे। ट्रंप ने लिखा कि हजारों लोग मैक्सिको और कनाडा से अमेरिका में दाखिल हो रहे हैं और वे अपने साथ ड्रग्स और अपराध लेकर आ रहे हैं। कनाडा और मैक्सिको चाहें तो इन अवैध अप्रवासियों को रोक सकते हैं और उनके पास ऐसा करने की शक्ति भी है। इसलिए कनाडा और मैक्सिको से आने वाले उत्पादों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा और जब तक कनाडा और मैक्सिको, अमेरिका में उनकी सीमा से आ रहे अवैध अप्रवासियों को नहीं रोकते, तब तक उन्हें भारी-भरकम टैरिफ देना होगा।

चीन से होती है ड्रग्स फेंटानिल की सप्लाई
ट्रंप ने चीन पर निशाना साधा और कहा कि चीन से अमेरिका में ड्रग्स, खासकर फेंटानिल बड़े पैमाने पर आ रही है। उन्होंने पूर्व में भी चीन के सामने ड्रग्स का मुद्दा उठाया है और चीन ने भी ड्रग्स पैडलर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही थी, लेकिन उसके बावजूद अमेरिका में फेंटानिल ड्रग्स की आमद बदस्तूर जारी है। ऐसे में हमारी सरकार चीन पर ड्रग्स न रोक पाने के लिए तय टैरिफ से अतिरिक्त 10 फीसदी टैरिफ लगाएगी।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER