TIO, वॉशिंगटन

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क की कंपनी टेस्ला की खूबसूरत लाल रंग की कार खरीदी है। ट्रंप ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एलान किया था कि वे एक टेस्ला कार खरीदेंगे ताकि एलन मस्क का समर्थन किया जा सके। इसके बाद मंगलवार को व्हाइट हाउस के बाहर एलन मस्क की कंपनी की 4-5 गाड़ियां पार्क की गईं, जिनमें साइबर ट्रक भी शामिल था। इनमें से ट्रंप ने अपने लिए लाल रंग की कार को पसंद किया।

ट्रंप ने एलन मस्क को बताया देशभक्त
डोनाल्ड ट्रंप ने सरकारी दक्षता विभाग की कमान संभाल रहे एलन मस्क की तारीफ भी की और उन्हें एक अच्छा इंसान और देशभक्त करार दिया। ट्रंप ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘जब मैंने देखा कि मस्क और उनकी कंपनी को निशाना बनाया जा रहा है तो मैंने टेस्ला कार खरीदने का फैसला किया। यह सार्वजनिक तौर पर हुई खरीद थी और वे (एलन मस्क) अच्छा काम कर रहे हैं।’

ट्रंप द्वारा टेस्ला कार ऐसे समय खरीदी गई है, जब टेस्ला के शेयरों में तेज गिरावट देखी जा रही है। राष्ट्रपति चुनाव में मस्क द्वारा डोनाल्ड ट्रंप का खुलकर समर्थन किया गया है और उसके बाद सरकारी दक्षता विभाग के प्रमुख के रूप में जिस तरह से मस्क ने संघीय सरकार के खर्च में बड़े पैमाने पर कटौती की है और बड़ी संख्या में लोगों को नौकरी से निकाला है, उससे मस्क अपने आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं।

टेस्ला की कारों और शोरूम को बनाया जा रहा निशाना
ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि कुछ लोगों के समूह द्वारा मस्क के साथ गलत किया जा रहा है। मैं चाहता हूं कि लोग ये समझें कि देशभक्त होने के लिए मस्क को सजा नहीं दी जा सकती। ट्रंप ने कहा कि हिंसक प्रदर्शनों को घरेलू आतंकवाद माना जाएगा। बता दें कि हाल के दिनों में टेस्ला की कई गाड़ियों में सार्वजनिक तौर पर सड़कों पर तोड़फोड़ की गई। साथ ही टेस्ला के शोरूमों को भी निशाना बनाया गया। टेस्ला के चार्जिंग स्टेशन भी निशाने पर हैं।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER