TIO, जम्मू

जम्मू-कश्मीर में दर्दनाक हादसा हुआ है। कठुआ में एक घर में भीषण आग लग गई। दम घुटने से छह लोगों की मौत हो गई है। जबकि चार लोग बेसुध हैं। चारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुरूआती जानकारी के अनुसार, कठुआ के शिवा नगर में सेवानिवृति डीएसपी अवतार कृष्ण पुत्र केशव रैना (81) के घर मंगलवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। दम घुटने से घर में सो रहे छह लोगों की मौत हो गई। इनमें कई बच्चे शामिल हैं। जबकि चार बेसुध बताए जा रहे हैं। चारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में सेवानिवृत्त डीएसपी भी शामिल हैं।

तीन लोगों को घर से रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जबकि रेस्क्यू के दौरान एक पड़ोसी भी घायल हुआ। घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है। जीएमसी कठुआ के प्रधानाचार्य सुरिंदर अत्री के अनुसार, मौत प्रथम दृष्टया दम घुटने की वजह से हुई है। मृतकों में चार नाबालिग हैं, इनमें से दो तो तीन से चार साल के बच्चे हैं। अत्री ने बताया कि “सेवानिवृत्त सहायक मैट्रन के किराए के घर में आग लगी है। 10 लोगों में से छह की मौत हो गई और चार घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद शवों को बाहर निकाला जाएगा।”

मृतकों की हुई पहचान
गंगा भगत पुत्री भारत भूषण (17) निवासी शहीदी चौक कठुआ
दानिश भगत पुत्र भरत भूषण (15) निवासी शहीदी चौक कठुआ
अवतार कृष्ण पुत्र केशव रैना (81) निवासी वार्ड नंबर 16 शिव नगर कठुआ
बरखा रैना पुत्री अवतार कृष्ण (25) निवासी शिव नगर कठुआ
तकाश रैना पुत्र अवतार कृष्ण (03) निवासी शिव नगर कठुआ
अदविक रैना पुत्र संदीप कौल (04) निवासी जगती नगरोटा जम्मू

ये हुए घायल
स्वर्णा पत्नी अवतार कृष्ण (61) निवासी शिव नगर कठुआ
नीतू पत्नी भरत भूषण (40) निवासी शहीदी चौक कठुआ
अरुण कुमार पुत्र सैन चंद (15) निवासी बटोटे रामबन
केवल कृष्ण पुत्र मनसा राम (69) वर्ष निवासी शिव नगर कठुआ

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER