धार। धार जिले के धामनोद स्थित मुंबई-आगरा सड़क मार्ग पर सोमवार शाम करीब सात बजे एक भीषण सड़क हादसे के बाद एक साथ कई वाहनों में आग लग गई। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मुंबई आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तरफ लंबा जाम भी लग गया।
ट्राले के ब्रेक फेल
जानकारी के अनुसार इंदौर की ओर से आ रहे एक ट्राले के ब्रेक फेल हो जाने की वजह से गणेश घाट उतारने के दौरान वह दूसरी लाइन में इंदौर की ओर जा रहे वाहनों से जा भिड़ा। हादसे में दो से तीन कार, वैन व बड़ा वाहन आपस में टकरा गए, जिसके बाद उनमें आग लग गई। देखते चार से पांच वाहन धूं धूं कर जलने लगे।
तीन लोगों की मौत
घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक सूचना प्राप्त नहीं हुई है। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार तीन लोगों की मौत की बात कही जा रही है।
हादसे की सूचना मिलते ही धामनोद थाना पुलिस और दमकल वाहन मौके पर पहुंचे हैं। वाहनों में लगी आग को बुझाने के प्रयास में लगे रहे। वहीं, एक बालिका सहित एक वाहन चालक को घायल अवस्था में धामनोद सरकारी अस्पताल में लाया गया है। रात करीब 9 बजे आग पर काबू पाया गया। उक्त हादसे में कितनी जनहानि हुई है पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।