TIO, पुणे।
महावितरण और महापारेषण बिजली कंपनियों में 15 से 20 साल के अनुभव वाले बिजली संविदा कर्मियों को आरक्षण और उम्र में छूट दिए बिना प्रशासन ने भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। दिसंबर 2014 से तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस और तत्कालीन ऊर्जा मंत्री चन्द्रशेखर बावनकुले, विद्युत कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष श्री अन्नाजी देसाई और कोथरुड के विधायक प्रो। डॉ। मेधाताई कुलकर्णी के बाद तत्कालीन ऊर्जा मंत्री मंत्री श्री चन्द्रशेखर बावनकुले ने 22 अप्रैल 2015 को ठेकेदारों के बिना नाम मात्र मस्टर रोल (एनएमआर) प्रणाली के लिए एक समिति गठित करने की घोषणा की।
4 जनवरी, 2023 को उप मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने निजीकरण की पृष्ठभूमि में सह्याद्रि सरकारी आवास पर आयोजित बैठक में संविदा कर्मियों को आयु सीमा में छूट देने पर सहमति व्यक्त की। उन्होंने घोषणा की कि उन्हें उनके वेतन का पैसा मिलेगा। उन्होंने ठेका श्रमिक संघ की बैठक बुलाने का वादा किया था, लेकिन सरकार ने एक भी बैठक नहीं की, इसलिए समस्याएं बढ़ गयी हैं। समस्त मेहनतकश ठेका श्रमिक जगत को यह महसूस हो रहा है कि बिजली कंपनी प्रबंधन ने इन ठेका श्रमिकों को सुझाव के उनकी पीठ में छुरा घोंपने का काम किया है।
गर्मी, सर्दी, हवा, बारिश, निसर्ग और कतिपय तूफानों के साथ-साथ कोरोना काल में भी जान की परवाह किये बगैर लोगों को निर्बाध एवं सुचारु बिजली उपलब्ध कराते-कराते सैकड़ों संविदा कर्मियों की मौत हो गयी और कई लोग अपाहिज हो गये। लेकिन सरकार ने उनकी आर्थिक मदद भी नहीं की। इसके अलावा, अब घाट प्रशासन ने महापारेषण कंपनी में 1903 नौकरियां और महावितरण में 5815 नौकरियां निकालकर 7718 नौकरियां निकालने का फैसला किया है। संघ पदाधिकारी इस बात पर आश्चर्य जता रहे हैं कि ऊर्जा मंत्री के निदेर्शों को दरकिनार कर प्रशासन किस तरह जरूरत का इलाज और दवा खत्म करने की भूमिका निभा रहा है।
इस घटना के विरोध में भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध
महाराष्ट्र विज कंत्राटी कामगार संघ की ओर से इस भर्ती प्रक्रिया का नोटिफिकेशन विज्ञापन सोमवार 1 जनवरी 2024 को कोल्हापुर जोन के सामने जला कर निषेध किया है । इस अवसर पर निलेश खरात, महासचिव सचिन मेंगाळे, उपमहामंत्री राहुल बोडके, कार्यकारी अध्यक्ष अमर लोहार, जिला अध्यक्ष राहुल भालभर, जिला सचिव मिलिंद कुर्रटडकर, केंद्रीय मंत्री प्रेमसागर देसाई, उपाध्यक्ष जय माली सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। ।अध्यक्ष नीलेश खरात और महासचिव सचिन मेंगाळे ने बताया है कि यदि माननीय ऊर्जा मंत्री देवेन्द्रजी फड़नवीस बैठक नहीं करेंगे तो मजबूरन उनके आवास पर धरना प्रदर्शन, अनशन देना पड़ेगा ऐसा ऐलान महामंत्री सचिन मेंगाळे ने किया है । कार्यकारी अध्यक्ष अमर लोहार ने सभी जिलों में इस भर्ती प्रक्रिया की होली 5 जनवरी 2024 शुक्रवार को दोपहर 1:30 बजे प्रत्येक जिले के मंडल कार्यालय के सामने आयोजित करने की अपील की।