भोपाल। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मंत्रिमंडल के मंत्रियों का शपथ ग्रहण आज होगा। दोपहर 3:30 बजे राजभवन में राज्यपाल मंगूभाई पटेल सभी नए मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे। मंत्री बनने वाले सभी विधायकों को इसकी सूचना दे दी गई है। मंत्री बनने वाले सभी विधायक भोपाल रवाना हो गए हैं।
मध्यप्रदेश में 18 केबिनेट मंत्री, 6 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बाकी राज्यमंत्री कुल 28 मंत्री शपथ लेंगे। मंत्री पद की शपथ लेने वालों के नाम फाइनल हो गया है। इनमें प्रह्लाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, अर्चना चिटनीस, विजय शाह, गोविंद राजपूत, प्रद्युमन सिंह तोमर, एदल सिंह कंसाना शामिल है।
चेतन कश्यप, बृजेंद्र प्रताप सिंह, कुंवर सिंह टेकाम,गोविंद सिंह राजपूत, प्रदीप लारिया,राकेश शुक्ला, घनश्याम चंद्रवंशी बुरहानपुर से महिला विधायक और मुरैना जिले से एक विधायक का नाम फाइनल बताया जा रहा है। राज्यपाल से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि नया मंत्रिमंडल प्रदेश के विकास के लिए काम करेगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में नए मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है।