TIO, नई दिल्ली
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की प्रचंड बहुमत से जीत हुई। इसके बाद सवाल तेज हो गया कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा और किस पार्टी का होगा। हमेशा से भाजपा की अचंभित करने वाले निर्णय को आधार बनाए तो अनुमान लगाना कठिन है कि महाराष्ट्र का सीएम कौन? लेकिन सूत्रों की माने तो महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से होने की संभावना तेज हैं। सूत्रों का ये भी मानना है कि सीएम को दो उप-मुख्यमंत्रियों का समर्थन मिलने वाला है शायद उनमें शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एनसीपी(प्रमुख)अजीत पवार होंगे। हलांकि आज महायुति की बैठक के बाद सारी बातें साफ हो जाएगी कि महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन होने वाला है।
बता दें कि कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (एसपी) के महा विकास अघाड़ी गठबंधन को हराकर महायुति गठबंधन ने 288 में 235 सीटें जीती जिसमें से अकेले भाजपा ने 132 सीटों पर अपना कब्जा जमाया। इस आधार पर ये तय माना जा रहा है कि महाराष्ट्र का अगला सीएम भाजपा से ही होगा, हां ये अलग बात है कि सीएम के नाम का आकलन लगाना थोड़ा कठिन हैं।
देवेंद्र फडणवीस को मिलेगी कुर्सी!
महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा के अच्छे प्रदर्शन के बाद महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाने की मांग तेज हो गई है। ऐसा लग भी रहा है कि भाजपा फडणवीस के नाम पर विचार कर रहीं है। बता दें कि देवेंद्र फडणवीस ने 2014 से 2019 तक मुख्यमंत्री का पद संभाला था। वहीं 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद कुछ दिनों के लिए फिर से मुख्यमंत्री बने थे।
दावेदारी से खुद को शिंदे ने किया बाहर
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना शिंदे गुट के प्रमुख एकनाथ शिंदे ने बुधवार को सीएम पद को लेकर चल रही चचार्ओं को विराम दे दिया। उन्होंने कहा कि मेरे मन में सीएम बनने की लालसा नहीं है। पीएम मोदी और अमित शाह जो भी निर्णय लेंगे मुझे मंजूर होगा। सरकार बनाते समय मेरी तरफ से कोई अड़चन नहीं आएगी। मैं चट्टान की तरह साथ खड़ा हूं। भाजपा की बैठक में जो भी निर्णय लिया जाएगा, हमें मान्य होगा। भाजपा का सीएम मुझे मंजूर है।
महायुति नेताओं की बैठक के बाद फैसला आज
महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के चयन को लेकर एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने बुधवार को कहा कि सरकार गठन पर कल दिल्ली में चर्चा होगी और अंतिम फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस और कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कल दिल्ली पहुंचेंगे और आगे की चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्रियों के पद के लिए चर्चा की जाएगी। अजित पवार ने कहा कि, हम तीनों (देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार) कल दिल्ली आ रहे हैं। आगे की चर्चा वहीं होगी। एक मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्रियों के साथ सरकार गठन पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा, सारी चर्चा वहीं होगी। कल चर्चा के बाद अंतिम फैसला लिया जाएगा।
क्या हो सकते हैं समीकरण
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के पहले से ही महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने संकेत देना शुरू कर दिया था कि एकनाथ शिंदे को सीएम पद का मोह छोड़ देना होगा। इसके बाद से ही अंदाजा लगाना आसन हो गया था कि इस बार भाजपा सीएम पद की दावेदारी अपने हाथों में रखने वाली है। हलांकि चुनाव के बाद जब ऐसे सवाल उठे तो महायुति के सभी दल एक मत बयान देते नजर आ रहें है। एनसीपी प्रमुख अजित पवार हो या फिर शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे सभी ने फैसला पीएम मोदी के हाथों में छोड़ने को कहा है।
जहां आज दिल्ली में होने बैठक के दौरान ये तय किया जाएगा कि महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन होगा। इस बैठक के लिए एनसीपी प्रमुख अजीत पवार, एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस दिल्ली आएंगे। इन सभी सवाल-जवाब के बाद संभावाना इस बात की तेज है कि महाराष्ट्र की कुर्सी फडणवीस के नाम होने वाली है।