पन्ना। मप्र में रेत माफियाओं की दबंगई व गुंडई के लगातार सामने आ रहे हैं। अभी कुछ दिनों पहले शहडोल जिले में रेत माफियाओं ने एक पटवारी को ट्रैक्टर ट्राली से कुचल दिया था। वहीं अब पन्ना जिले में रेत मााफियाओं का तांडव देखने को मिला है। यहां पर बेखौफ माफियाओं ने कार्रवाई करने पहुंची टीम पर हमलाकर अपने वाहन छुड़ा ले गए हैं।
जानकारी के अनुसार सोमवार के दिन खनिज विभाग की टीम द्वारा रेत के अवैध परिवहन पर लगाम लगाने के लिए कार्यवाही शुरू की गई। एक-एक कर डम्फर व दो ट्रैक्टर ट्राली पकड़ लिए गए। जिससे बौखलाए रेत माफियाओं ने आल्टो कार से जाकर एक सैनिक के साथ मारपीट की और ट्रैक्टर ट्राली छुड़ा ले गए। इस गंभीर घटनाक्रम पर खनिज अधिकारी रवि पटेल ने सैनिक के साथ सिविल लाइन चौकी में मामला दर्ज करवाया है। जिसके बाद पुलिस अब मारपीट करने वाले माफियाओं की तलाश में जुटी है।
बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाले दबंग अजयगढ़ के रहने वाले हैं। गौरतलब है कि चुनाव समाप्त होने के बाद से जिले में व्यापक स्तर पर रेत का अवैध कारोबार शुरू हुआ है। बेलगाम अवैध परिवहन कर रहे वाहनों पर खनिज विभाग लगातार कार्यवाही भी कर रहा है। बावजूद इसके अवैध कारोबार बंद नहीं हो रहा है। आज की घटना ने तो दंबग हो चुके रेत माफियाओं की मंशा को साफ कर दिया है। जिले में रेत के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन स्तर पर बड़ी कार्यवाही की जरूरत है।
होमगार्ड सैनिक की शिकायतपर मामला दर्ज
खनिज विभाग के दल द्वारा सोमवार को खनिज चेकिंग के दौरान दहलानचैकी के पास अभद्रता और शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला प्रकाश में आने पर कार्यवाही की गई है। बताया गया है कि सुबह 10 बजे खनिज एवं सहायक खनिज अधिकारी सहित सैनिक खूब सिंह यादव और रामखिलावन यादव खनिज चेकिंग के लिए गए थे। इस दौरान दहलानचैकी के पास आयशर ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 35 एए 3876 की ट्राली में भरी रेत आते देखकर रूकवाया गया। इसी समय बाइक से पहुंचे बहादुरगंज थाना अजयगढ़ निवासी पिंटू रावत और शनि रावत द्वारा गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी गई और रोकने पर सड़क पर रेत फेंककर भाग गए।