TIO, नई दिल्ली।

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के रिजल्ट आने शुरू हो गए हैं। अभी तक के रुझानों पर नजर डालें, तो जहां हरियाणा में शुरूआत में भाजपा को नुकसान होता नजर आ रहा था, लेकिन अचानक कांग्रेसऔर भाजपा एक रफ्तार बनाए नजर आने लगीं। वहीं जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस बढ़त बनाए दिख रही है। देश के दो राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजों का असर शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है और इसकी चाल बदली-बदली नजर आ रही है। मंगलवार को इलेक्शन रिजल्ट वाले दिन सेंसेक्स पहले करीब गिरावट के साथ लाल निशान पर ओपन हुआ और कुछ ही देर में रफ्तार पकड़ते हुए 300 अंक से ज्यादा उछल गया।

नतीजों के साथ ही बदली बाजार की चाल
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी की इस बदली-बदली चाल ने निवेशकों को भी हैरान कर दिया है। अगर इरए रील्ल२ी७ की बात करें, तो अपने पिछले बंद 81,050 की तुलना में ये इंडेक्स गिरावट के साथ 80,826.56 के लेवल पर ओपन हुआ और करीब आधे घंटे के कारोबार के बाद ही ये गिरावट तेजी में तब्दील हो गई। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स करीब 310 अंकों की बढ़त लेकर 81,360.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। एनएसई निफ्टी भी सेंसेक्स के कदम से कदम मिलाकर चलता नजर आया और सोमवार के बंद 24,795.75 की तुलना में चढ़कर 24,832.20 के स्तर पर खुला और 9.30 बजे के आस-पास ये बढ़त के साथ 24,874 पर कारोबार करने लगा।

मार्केट खुलने पर 1380 शेयरों में गिरावट
शेयर बाजार ने बीते छह दिनों में बड़ी गिरावट देखी और मंगलवार की शुरूआत भी फ्लैट रही। इस बीच जैसे ही शेयर मार्केट में कारोबार शुरू हुआ। लगभग 974 शेयर हरे निशान पर खुले, जबकि 1380 कंपनियों के शेयरों ने गिरावट के साथ लाल निशान पर ओपनिंग की।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER