TIO, नई दिल्ली
संसद सत्र का शुक्रवार (28 जून) को पांचवां दिन है। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर आज से चर्चा की शुरूआत हुई। लेकिन कार्यवाही शुरू होने के 15 मिनट में ही सदन 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया। हालांकि, कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर विपक्ष ने एक बार फिर हंगामा कर दिया। जिसके बाद लोकसभा को सोमवार 1 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
विपक्ष नीट पर चर्चा की मांग को लेकर स्थगन प्रस्ताव लाया था। जिस पर लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि नियमों के मुताबिक राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद के बीच स्थगन प्रस्ताव नहीं लाया जाता। उधर, संसद में जाने से पहले राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं पीएम से रिक्वेस्ट करता हूं कि नीट मामले पर रिस्पेक्टफुली चर्चा करनी चाहिए। देश के युवा घबराए हुए हैं। उन्हें नहीं पता क्या होने वाला है। संसद से यह मैसेज जाना चाहिए कि सरकार और विपक्ष उनकी चिंताओं को लेकर एक साथ हैं।
राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की शुरूआत भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने की। लेकिन विपक्ष ने यहां भी नीट मुद्दे को लेकर हंगामा किया। वहीं राज्यसभा में पूर्व पीएम देवेगौड़ा ने केंद्र सरकार का बचाव करते हुए कहा कि नीट पेपर लीक पर जांच चल रही है। यह बड़ा मामला है। लेकिन विपक्ष को देश के हालात समझने चाहिए। बता दें कि 24 जून से शुरू हुआ सत्र 3 जुलाई तक चलेगा। राज्य सभा में पीएम मोदी 3 जुलाई को चर्जा का जवाब दे सकते हैं।