TIO, MUMBAI
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म केसरी चैप्टर 2 की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस अनन्या पांडे और आर माधवन जैसे कलाकार भी लीड रोल में हैं। फिल्म की कहानी से लेकर एक्टर्स की एक्टिंग और निर्देशन की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। फिल्म में जलियांवाला बाग हत्याकांड 1919 और सर सी.शंकरन नायर की कहानी को दिखाया गया है। इसे अक्षय की कमबैक फिल्म माना गया। क्रिटिक्स और दर्शकों से पॉजिटिव रिव्यू मिला लेकिन, इसके बाद भी इसने बॉक्स आॅफिस पर धीमी शुरूआत की। लेकिन, अब दूसरी दिन की इसकी कमाई में उछाल दर्ज की गई है। चलिए बताते हैं फिल्म ने दो दिनों में कितनी कमाई कर ली है।
जलियांवाला बाग हत्याकांड 1919 को दिखाती केसरी चैप्टर 2 की पॉजिटिव रिव्यू के बाद भी बॉक्स आॅफिस पर धीमी शुरूआत हुई। इसकी पहले दिन की कमाई सिंगल डिजिट में थी। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने ओपनिंग डे पर 7.75 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं, अब इसकी दूसरे दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। दूसरे दिन फिल्म की कमाई में उछाल दर्ज की गई है। सैकनिल्क की मानें तो फिल्म ने पहले शनिवार को 9.50 करोड़ का बिजनेस किया है। भले ही इसकी कमाई में उछाल दर्ज की गई है लेकिन, ये अब भी सिंगल डिजिट ही रही। इसकी दो दिनों की कुल कमाई 17.25 करोड़ तक हो चुकी है।
हिट थी केसरी
अक्षय कुमार की फिल्म को जिस तरह से लोगों और क्रिटिक्स का रिस्पांस मिला। तारीफें बटोरी और अक्षय के स्टारडम के लिहाज से केसरी 2 की कमाई कोई खास नहीं है। जबकि इसका पहला पार्ट केसरी ने बॉक्स आॅफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था और 155 करोड़ का बिजनेस इंडिया में किया था। वहीं, दुनियाभर में इस फिल्म ने 200 करोड़ से ज्यादा 208.80 करोड़ की कमाई की थी। पहले पार्ट की कमाई के लिहाज से इसके सीक्वल ने अच्छा प्रदर्शन नहीं करती दिख रही है। ऐसे में देखना होगा कि फिल्म रविवार को कितना कलेक्शन कर पाती है।
केसरी 3 का हो चुका है ऐलान
गौरतलब है कि अक्षय कुमार ने केसरी 2 की रिलीज से पहले ही केसरी 3 का ऐलान कर दिया गया था। फिल्म के तीसरे सीक्वल की कहानी सरदार हरि सिंह नालवा पर आधारित होगी। पहले पार्ट के हिट के बाद दूसरा सीक्वल बॉक्स आॅफिस पर रेंग रहा है। ऐसे में देखना होगा कि इसका तीसरे सीक्वल का बॉक्स आॅफिस पर क्या होता है। बहरहाल, केसरी 2 भले ही अभी कुछए की चाल से बॉक्स आॅफिस पर चल रही है लेकिन, इसके पास अभी काफी टाइम है। इसे माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिल सकता है। वहीं, इसके आगे ग्राउंड जीरो के अलावा कोई और रिलीज नहीं है। देखना होगा कि आने वाले दिनों में फिल्म का कैसा प्रदर्शन होता है।