TIO, पुणे

पुणे के स्वारगेट बस स्टेशन पर बस के अंदर 26 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म मामले में आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस के मुताबिक, पुणे के स्वारगेट बस स्टेशन पर बस के अंदर 26 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने वाले एक व्यक्ति को शुक्रवार को शिरूर तहसील में हिरासत में लिया गया। आरोपी की पहचान दत्तात्रेय गाडे के रूप में हुई है। हिस्ट्रीशीटर गाडे (37) ने मंगलवार की सुबह एसटी बस के अंदर वारदात को अंजाम दिया था। पुणे और अहिल्यानगर जिले में चोरी, डकैती और चेन-स्नेचिंग के आधा दर्जन मामलों में गाडे का नाम है। वह इनमें से एक अपराध में 2019 से जमानत पर बाहर है।

एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था
इससे पहले फरार आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाड़े पर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। उसकी तलाशी के लिए ड्रोन की मदद ली जा रही थी और खोजी कुत्ते भी लगाए गए थे। पुणे के पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने बताया था कि दतात्रेय की तलाश के लिए पुलिस की 13 टीमें गठित की गई थीं।

क्या है मामला?
25 फरवरी की सुबह करीब 5.45 बजे उसने स्वारगेट बस अड्डे के अंदर खड़ी राज्य परिवहन की बस में 26 साल की एक महिला के साथ दुष्कर्म किया था। मेडिकल क्षेत्र में काम करने वाली महिला सतारा जाने वाली बस का इंतजार कर रही थी। घटना के बाद से ही आरोपी फरार था।

स्वारगेट बस स्टैंड पर हुई घटना
दुष्कर्म की घटना शहर के सबसे व्यस्त बस स्टैंड में से एक स्वारगेट बस स्टैंड पर हुई। पुलिस के मुताबिक, गाडे ने महिला को धोखे से खाली बस में चढ़ाया, उसका दरवाजा बंद किया और उसके साथ मारपीट की। हैरानी की बात है कि आसपास लोग मौजूद थे।

पुलिस उपायुक्त स्माटार्ना पाटिल ने संवाददाताओं को बताया कि सीसीटीवी फुटेज में महिला आरोपी के साथ बस की ओर जाती दिख रही है। दरअसल, पुलिस ने फुटेज से ही आरोपी की पहचान की। पाटिल ने पुष्टि की कि घटना के समय स्टेशन परिसर में कई लोग और कई बसें थीं।

आरोपी ने खुद को कंडक्टर बताया
महिला सुबह करीब 5:45 बजे सतारा जिले के फलटन जाने वाली बस का इंतजार कर रही थी। एमएसआरटीसी अधिकारियों के अनुसार, आरोपी ने उसे खाली बस में चढ़ाया और खुद को कंडक्टर बताया। जब महिला ने कहा कि बस खाली है, तो उसने कहा कि उसमें लोग सो रहे हैं।

रास्ते में फोन पर अपनी एक सहेली को घटना बताई
पुलिस ने बताया कि मारपीट के बाद महिला अपने गृहनगर के लिए बस में सवार हुई और रास्ते में फोन पर अपनी एक सहेली को घटना बताई। अपनी सहेली की सलाह पर वह बस से उतरी और मामले की शिकायत करने पुलिस के पास गई।

देश की तीन सार्वजनिक परिवहन संस्थाओं में से एक
एमएसआरटीसी देश की तीन सार्वजनिक परिवहन संस्थाओं में से एक है, जिसके पास 14,000 से ज्यादा बसों का बेड़ा है। हर दिन 55 लाख से ज्यादा यात्री इसकी बसों में यात्रा करते हैं।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER