TIO, नई दिल्ली

नई लोकसभा में सीट आवंटन की प्रक्रिया ने इंडिया गठबंधन में दरार पैदा कर दी है। गठबंधन में शामिल सपा, तृणमूल कांग्रेस और डीएमके कांग्रेस से नाराज हैं। तीनों दलों को लगता है कि गठबंधन की अगुवाई करने वाली कांग्रेस ने सीट आवंटन में उनकी बात नहीं रखी। इसी नाराजगी के कारण सपा ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस के प्रदर्शन से दूरी बना ली।

लोकसभा में प्रियंका गांधी की एंट्री के बाद सपा अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद को पहली पंक्ति में जगह नहीं मिलने से नाराज है। सपा सूत्रों का कहना है कि पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को सीट आवंटन के संबंध में हो रही बातचीत और निर्णय की जानकारी उचित समय पर नहीं दी गई। अब अखिलेश चाहते हैं कि अवधेश को पहली पंक्ति में जगह मिले। इस बीच, डिंपल यादव ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात कर अवधेश प्रसाद को अग्रिम पंक्ति में जगह देने का अनुरोध किया है। दूसरी ओर, दूसरी पंक्ति में भेजे गए डीएमके सांसद टीआर बालू ने कांग्रेस से अपने लिए अग्रिम पंक्ति की सीट की मांग की है।

तृणमूल सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस गठबंधन की अगुवाई कर रही थी, इसलिए सीट आवंटन की प्रक्रिया में कांग्रेस से ही बात की गई। आवंटन प्रक्रिया में 99 सीटें जीतने वाली कांग्रेस को अग्रिम पंक्ति में चार सीटें मिलीं। सपा, तृणमूल, डीएमके के हिस्से अग्रिम पंक्ति की एक-एक सीट ही आईं। सूत्रों ने कहा, लगता है कांग्रेस ने सहयोगियों के लिए उचित तरीके से सरकार से बात नहीं की। उसे सहयोगी दलों के नेताओं की वरिष्ठता का ख्याल रखना चाहिए था।

डिंपल बोलीं- नाराजगी जैसी बात नहीं
सपा सांसद डिंपल यादव ने सीट आवंटन पर कहा कि नाराजगी जैसी बात नहीं है। इस मामले में अंतिम निर्णय स्पीकर का होता है। हमने स्पीकर के समक्ष अपना पक्ष रखा है। उनसे अग्रिम पंक्ति में एक अतिरिक्त सीट मांगी है। मुझे भरोसा है कि स्पीकर हमारी मांग पूरी करेंगे।

कैसा है सीटिंग प्लान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में पहली सीट पर बैठेंगे, वहीं विपक्ष की ओर उनके ठीक सामने दूसरे ओर से पहली सीट पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बैठे होंगे। लोकसभा सचिवालय से जारी सीटिंग प्लान में भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को अब गृहमंत्री अमित शाह के बगल में पहली पंक्ति में चौथी सीट दी गई है। इससे पहले वह दूसरे कॉलम में सीट नंबर 58 पर बैठते थे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह प्रधानमंत्री के बगल में दूसरी सीट पर बैठेंगे।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को अगली पंक्ति में सीट नंबर 355 आवंटित हुई है। तृणमूल कांग्रेस नेता सुदीप बंदोपाध्याय यादव के बगल में बैठेंगे। उनकी पार्टी के अभिषेक बनर्जी, कल्याण बनर्जी और सौगत रॉय को दूसरी पंक्ति में क्रमश: 280, 281 और 284 नंबर की सीटें आवंटित की गई हैं। डीएमके नेता टीआर बालू और ए राजा को भी अग्रिम पंक्ति की सीटें आवंटित की गई हैं।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER