TIO, नई दिल्ली

पाकिस्तान के बड़े आतंकी और लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद के सीक्रेट ठिकाने का पता चल गया है। हाफिज के लाहौर में होने की पुष्टि हुई है। सैटेलाइट तस्वीरों और वीडियो में हाफिज सईद का घर लाहौर में होने की पुष्टि की गई है। इन तस्वीरों में हाफिज का घर साफ देखा जा सकता है। वह यहां खुले तौर पर आम लोगों के बीच आराम से रह रहा है।

हाफिज सईद लाहौर के जोरम टाउम में पाकिस्तान सरकार की कड़ी सुरक्षा के साथ रह रहा है। कहा जा रहा है कि हाफिज की सुरक्षा तीन स्तर पर की जा रही है। साथ ही उसकी निजी सिक्योरिटी भी चौबीसों घंटे मुस्तैद रहती है। रिपोर्ट के मुताबिक, हाफिज सईद के सीक्रेट ठिकाने की जो तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। उनसे पता चला है कि एक इमारत में हाफिज सईद अपने परिवार के साथ रहता है। इसके ठीक सामने हाफिज का प्राइवेट पार्क है।

इसी परिसर की बिल्डिंग नंबर दो में मंदिर और मदरसा है, जिसके नीचे बंकर बना हुआ है। यहां उनकी सिक्योरिटी रहती है। यहां से हाफिज आॅपरेट करता है।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER