TIO, ताइपे

ताइवान ने चीन की धमकियों से परेशान होकर अपने आप को मजबूत बनाना शुरू कर दिया है। इसी के तहत ताइवान अमेरिका से 1000 अटैक ड्रोन्स खरीदेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, ताइवान ये ड्रोन्स अमेरिकी फर्मों एरोविरोनमेंट और एंडुरिल इंडस्ट्रीज से खरीदेगा। सितंबर के अंत में ताइवान ने इस सौदे पर हस्ताक्षर भी कर दिए हैं। हालांकि अभी कीमत, डिलीवरी शेड्यूल और अनुबंध को औपचारिक रूप देना बाकी है।

अमेरिकी सरकार ने दी सौदे को मंजूरी
अमेरिका की सरकार ने जून महीने में ही करीब 36 करोड़ डॉलर में इस सौदे के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी। वहीं ताइवान की विधायिका युआन ने भी 30 अगस्त को इस सौदे के लिए धन का आवंटन कर दिया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, ताइवान को इन ड्रोन्स की डिलीवरी 2024 से 2026 के बीच हो सकती है। गौरतलब है कि इन ड्रोन्स के अलावा ताइवान की सेना ने अमेरिका ने 685 स्विचब्लेड 300 लोइटरिंग म्यूनिशन और 291 ALTIUS 600M-V मानव रहित विमान खरीदने का भी एलान किया था।

ताइवान को लगातार मजबूत कर रहा अमेरिका
स्विचब्लेड 300 का वजन 2.5 किलोग्राम है, इसकी रेंज 15 किलोमीटर है और लोइटर का समय 15 मिनट है। आॅप्टिकल और इंफ्रारेड सेंसर से लैस, इसे पोर्टेबल ट्यूब से लॉन्च किया जाता है, जिससे यह कम दूरी के आॅपरेशन के लिए प्रभावी हो जाता है। ALTIUS 600M-V ड्रोन की रेंज 440 किलोमीटर है, यह चार घंटे तक उड़ सकता है और इसका वजन 27 किलोग्राम तक है। ताइवान न्यूज के अनुसार, टोही कार्यों के साथ डिजाइन किया गया है, जिसमें गोला-बारूद ले जाने की क्षमता भी है और इसे समुद्र, जमीन या हवा से तैनात किया जा सकता है। अमेरिकी रक्षा सुरक्षा सहयोग एजेंसी के अनुसार, पिछले हफ्ते, अमेरिकी विदेश विभाग ने तीन नेशनल एडवांस्ड जमीन से हवा में मार करने वाले मिसाइल सिस्टम (NASAMS), 123 एडवांस्ड मीडियम-रेंज हवा से हवा में मार करने वाले मिसाइल-एक्सटेंडेड रेंज (AMRAAM-एफ) और दो रडार सिस्टम की संभावित बिक्री की घोषणा की।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER