TIO, नई दिल्ली।

आॅस्ट्रेलिया में इस महीने के अंत में होने वाले द्विवार्षिक बहुराष्ट्रीय हवाई युद्ध अभ्यास में भारत ‘एक्सरसाइज पिच ब्लैक 24’ का हिस्सा होगा। जिस पर भारतीय वायुसेना का सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान अपना जौहर दिखाएगा। यह युद्ध अभ्यास 12 जुलाई से दो अगस्त तक आॅस्ट्रेलिया के डार्विन और टिंडल एयरबेस पर शुरू होगा, जिसमें 20 देश भाग लेंगे।

रॉयल आॅस्ट्रेलियन एयर फोर्स (आरएएएफ) की वेबसाइट के अनुसार, एक्सरसाइज पिच ब्लैक 24 अभ्यास के 43 साल के इतिहास में इस बार यह सबसे बड़ा होगा। इसमें 20 देश भाग लेंगे। वहीं, दुनियाभर से 140 से अधिक विमान शामिल होने के साथ ही करीब 4,435 कर्मी भाग लेंगे।

भारतीय वायु सेना ने मंगलवार को एक्स पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें लिखा कि सुखोई-30 एमकेआई मेगा एयर कॉम्बैट एक्सरसाइज डाउन अंडर का हिस्सा होगा। आईएएफ दल एक्सरसाइज पिच ब्लैक 2024 के बहुराष्ट्रीय मंच पर काम करने के लिए उत्सुक है, जो दुनिया भर के 20 देशों की भागीदारी के साथ सबसे बड़ा होगा। वहीं, वापसी पर भारतीय वायुसेना पांच से नौ अगस्त 2024 तक कुआंतन, मलेशिया में आरएमएएफ के साथ एक्स उदार शक्ति 24 में भी भाग लेगी। आईएएफ ने अपने कुछ विमानों के दृश्य भी साझा किए।

आरएएएफ की वेबसाइट के अनुसार, एक्सरसाइज पिच ब्लैक अंतरराष्ट्रीय जुड़ाव को मजबूत करने और विदेशी भागीदारों के साथ काम करने की हमारी क्षमता को बढ़ाने के लिए रॉयल आॅस्ट्रेलियन एयर फोर्स (आरएएएफ) की सबसे महत्वपूर्ण उड़ान गतिविधि है। इसे पहली बार जून 1981 में न्यू साउथ वेल्स में आरएएएफ बेस विलियमटाउन से तीन दिवसीय वायु रक्षा अभ्यास के रूप में आयोजित किया गया था। इसे जुलाई 1982 में आरएएएफ बेस विलियमटाउन से फिर से आयोजित किया गया था।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER