TIO, अनूपपुर।

अनूपपुर जिले के वन परिक्षेत्र गोबरी के जंगल में हाथी ने एक ग्रामीण को कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। 50 साल के ज्ञानचंद गौड़ की मौत से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे वन अमले और पुलिस जवानों पर पथराव के बाद हमला कर दिया। हमले में कुछ जवानों को चोटें आईं हैं। वहीं, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की, इस दौरान दो ग्रामीणों को गोली लग गई। उन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

दरअसल, ज्ञानचंद गौड़ की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों और पुलिस टीम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और फिर पथराव कर मारपीट शुरू की दी। हमले में जैतहरी थाने में पदस्थ आरक्षक राहुल चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसे इलाज के लिए जैतहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली ग्रामीण राम प्रसाद और केशव लगी। एक ग्रामीणा के हाथ और दूसरे के सीने में लगी है। शहडोल मेडिकल कॉलेज में उनका इलाज चल रहा है। सूचना पर पुष्पराजगढ़ से कांग्रेस विधायक फुदेलाल सिंह मौके पर और मामले की जानकारी ली।

पुलिसकर्मी घायल, सब इंस्पेक्टर लापता
हमले में आरक्षक राहुल चौहान भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसके सिर में चोट लगी है और हाथ की उंगली भी टूट गई है। इसके अलावा ड्यूटी पर मौजूद उपनिरीक्षक त्रिलोक सिंह वालरे मौके से लापता है। वन विभाग के कई कर्मचारी भी रात से ही लापता हैं।

एडीजी और एसपी ने पहुंच संभाला मोर्चा
गुरुवार देर रात एडीजी डीसी सागर और पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार घटना की सूचना मिलने के जैतहरी थाने पहुंचे। थाने पर अतरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER