TIO, भोपाल।

“पत्थरों को लेकर हमेशा से मुझे अलग ही लगाव रहा है। मुझे पत्थरों में हमेशा भाव नजर आते हैं और इन्हीं भावों को व्यक्त करने के लिए मैंने प्रस्तर चित्रकला करना शुरू किया।” यह कहना है यह कहना है प्रस्तर चित्रकला आर्टिस्ट अनिता दुबे का। उनके द्वारा गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की जीवनी पर आधारित प्रस्तर चित्रकला की सीरीज पर आधारित दो दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ शनिवार 10 फरवरी को मायाराम सुरजन भवन में हुआ।

प्रदर्शनी का उद्घाटन मशहूर फिल्म निमार्ता एवं लेखक राजुला शाह ने किया। अनिता दुबे की प्रस्तर चित्रकला को देखकर राजुला अभिभूत होकर बोली, “हमें इस अनुपम कला से अवगत कराने के लिए बहुत धन्यवाद। अगर मैं यहां नहीं आती तो मुझे पता ही नहीं चलता की पत्थरों से भी भाव व्यक्त किए जा सकते हैं। ऐसी कला को लगातार लोगों के सामने लाने की जरूरत है।” प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर शहर की नामचीन हस्तियां उपस्थित रहीं जिनमें रेखा कस्तवार, राजेश बहुगुणा, अरुण दनायक, नीति दीवान और बालेन्द्र परसाई आदि नाम शामिल हैं।

रवीन्द्र संगीत की प्रस्तुति कल
रविवार 11 फरवरी को गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा रचित गीतांजलि के हिन्दी अनुवाद का पुस्तक रूप में विमोचन किया जायेगा। यह अनुवाद वागीश्वरी प्रशासन द्वारा प्रकाशित किया जा रहा है। इस अवसर पर मनोरंजन दास द्वारा गीतांजलि की चुनिंदा रचनाओं का गायन होगा। साथ ही तापस चक्रवर्ती रवीन्द्र संगीत की प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम मायाराम सुरजन भवन में सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER