TIO, मुंबई
घरेलू शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन हरे निशान पर खुला। बेंचमार्क शेयर बाजार सूचकांक सोमवार को लगातार छठे सत्र में बढ़त के साथ खुले। बाजार में तेजी का कारण वित्तीय और बैंकिंग क्षेत्र के दिग्गज शेयरों में तेजी रही।विदेशी फंड के प्रवाह और ब्लू-चिप शेयरों में खरीदारी के चलते सोमवार को शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल देखा गया। अमेरिकी बाजारों में सकारात्मक रुख के चलते घरेलू शेयर बाजारों में भी तेजी देखने को मिली। बीएसई का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 592.78 अंक उछलकर 77,498.29 अंक पर पहुंच गया। ऐसे ही एनएसई का निफ्टी 169.3 अंक बढ़कर 23,519.70 अंक पर पहुंच गया।
किसे फायदा-किसे नुकसान?
सेंसेक्स के शेयरों में पावर ग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक, लार्सन एंड टूब्रो, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। इसके विपरीत टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस और अल्ट्राटेक सीमेंट में गिरावट देखने को मिली। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 7,470.36 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे।
एशियाई और अमेरिकी बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग में गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार सकारात्मक दायरे में बंद हुए।
पिछली सप्ताह बाजार ने चौंकाया था
इससे पहले बाजार की चौंकाने वाली अद्भुत क्षमता पिछले सप्ताह उस वक्त साफ हुई, जब निफ्टी में एक सप्ताह में 4 फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई। यह इसलिए भी अहम है, क्योंकि यह तब हुआ, जब वैश्विक बाजार 2 अप्रैल से डोनाल्ड ट्रंप के पारस्परिक टैरिफ लागू होने की आशंकाओं से घबराए हुए थे। दरअसल, पिछले सप्ताह बीएसई बेंचमार्क सूचकांक 3,076.6 अंक या 4.16 प्रतिशत बढ़ा और निफ्टी 953.2 अंक या 4.25 प्रतिशत उछला था। शुक्रवार को बीएसई बेंचमार्क सूचकांक 557.45 अंक या 0.73% उछलकर 76,905.51 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 159.75 अंक या 0.69% चढ़कर 23,350.40 अंक पर पहुंच गया था।