TIO, नई दिल्ली।

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी कल (14 फरवरी) राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करेंगी। सोनिया राजस्थान या हिमाचल प्रदेश से अपना नामांकन दाखिल कर सकती हैं। बता दें कि मौजूदा समय में वह उत्तर प्रदेश के रायबरेली से लोकसभा सांसद हैं। बता दें कि हाल ही में बीजेपी ने आगामी राज्यसभा चुनावों के लिए बिहार, छत्तीसगढ़, हरियाणा, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल से अपने 14 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। पार्टी ने उत्तर प्रदेश से सुधांशु त्रिवेदी और आरपीएन सिंह के अलावा यूपी से कुल 7 कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान किया गया था। वहीं, हरियाणा से सुभाष बराला को पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किया था।

यूपी से इन 7 उम्मीदवारों का नाम तय
बीजेपी ने यूपी से आरपीएन सिंह, सुधांशु त्रिवेदी, चौधरी तेजवीर सिंह, साधना सिंह, अमरपाल मौर्य, संगीता बलवंत, नवीन जैन के नाम का ऐलान किया है। जबकि पश्चिम बंगाल से सामिक भट्टाचार्य, उत्तराखंड से महेंद्र भट्ट, कर्नाटक से नारायणा कृष्णासा भांडगे और छत्तीसगढ़ से देवेंद्र प्रताप सिंह को कैंडिडेट बनाया गया है।

सपा ने भी किया प्रत्याशियों का ऐलान
बता दें कि यूपी से राज्यसभा की 10 सीटें खाली हो रही हैं। इनमें से 7 सीटों पर बीजेपी तो 3 सीटों पर समाजवादी पार्टी अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है। समाजवादी पार्टी ने जया बच्चन, रामजीलाल सुमन और आलोक रंजन को राज्यसभा में अपना प्रत्याशी बनाया है। सभी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। आलोक रंजन अखिलेश यादव के सलाहकार हैं और परदे के पीछे के मुख्य रणनीतिकार माने जाते हैं, जबकि जया बच्चन का पारिवारिक रिश्ता यादव परिवार से प्रगाढ़ है। वहीं रामजीलाल सुमन के जरिए अखिलेश दलित बिरादरी को साधने की कवायद करेंगे।

सुशील मोदी और मांझी का पत्ता साफ
बीजेपी ने राज्यसभा के लिए बिहार से डॉ। धर्मशीला गुप्ता और भीम सिंह को उम्मीदवार बनाया है। भीम सिंह अति पिछड़ा समाज से आते हैं। जबकि डॉ। धर्मशीला गुप्ता वैश्य समाज से हैं। राज्यसभा के लिए जीतनराम मांझी का पत्ता साफ हो गया है। इसके साथ ही सुशील मोदी का नाम भी लिस्ट में नहीं है। एनडीए की तीन सीटों में से 2 पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं। जबकि एक सीट पर जेडीयू के नेता संजय झा राज्यसभा जा सकते हैं।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER