TIO, नई दिल्ली।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की भी एंट्री हो चुकी है। बाबा बागेश्वर ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा को आशीर्वाद दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ हिंदू हलिबुल्ला के पास जा रहे है। कुछ लोग मंदिर छोड़कर मस्जिद में घुस जाते हैं और हाथ जोड़ लेते हैं।
दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी की नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में गणेश उत्सव पार्क, लक्ष्मी बाई नगर में संत सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि वह पूरे देश में घूमकर कन्या विवाह का निमंत्रण दे रहे है। उन्होंने कहा कि हम हिंदू-हिंदी और हिंदुस्तान को बचाने आए हैं। दुनिया को बदलने से पहले देश, देश बदलने से पहले राज्य और राज्य को बदलने से पहले जिले को बदलना होगा। अगर घर को बदलना चाहते हैं, तो पहले खुद को बदलना होगा। इतना ही नहीं पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि कुछ लोग मंदिर को छोड़कर मस्जिद में घुस जाते हैं और हाथ जोड़ लेते हैं। उन्होंने कहा कि नेताओं की परेशानी होती है कि कहीं कुर्सी ना खिसक जाए। हमें तो जय बजरंग बली कहना है, कुछ हिंदू हलिबुल्ला के पास जा रहे। कहीं जाने की जरूरत नहीं।
बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने धीरेंद्र शास्त्री से की मुलाकात
वहीं नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने बागेश्वर बाबा से मुलाकात की और फूलों की माला, शॉल पहनाकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर प्रवेश वर्मा का परिवार भी मौजूद रहा। धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात के बाद प्रवेश वर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- भगवान हनुमान जी के परम भक्त व बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पूज्य श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के श्रीमुख से प्रवाहित श्री संत सम्मेलन और आशीर्वचन में नई दिल्ली विधानसभा के गणेश उत्सव पार्क, लक्ष्मी बाई नगर पहुंचने पर पूज्य बालाजी सरकार का वंदन अभिनंदन और स्वागत किया। श्री संत सम्मेलन और आशीर्वचन का श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और सभी की सुख समृद्धि और उन्नति की कामना की। आपकी श्रद्धा भक्ति से पूरी नई दिल्ली भगवामय और भक्तिमय हो गई। नई दिल्ली के मेरे परिवारजनों को अपना आशीर्वाद प्रदान करने के लिए पूज्य सरकार का ह्रदय से धन्यवाद।
आपको बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर कुल 699 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। इनमें सबसे ज्यादा कैंडिडेट नई दिल्ली विधानसभा सीट पर है, जहां से कुल 23 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। वहीं सबसे कम पटेल नगर और कस्तूरबा नगर में है, इन दोनों सीटों पर 5-5 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक फेस में 5 फरवरी को मतदान होगा। वहीं 8 फरवरी को रिजल्ट जारी किया जाएगा।