TIO भोपाल
राजा भोज एयरपोर्ट पर यात्रियों को अब ड्यूटी पेड अंग्रेजी शराब मिल सकेगी। यात्री लाउंज से बाहर निकलने से पहले शराब खरीद सकेंगे। एयरपोर्ट अथारिटी और आबकारी विभाग ने शराब दुकान की स्वीकृति काफी समय पहले ही दे दी थी। नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो की अनुमति मिलने के बाद शराब की बिक्री शुरू हो गई है।

कार्यकारी एयरपोर्ट डायरेक्टर अमृत मिंज एवं एयरपोर्ट अथारिटी के सहायक महाप्रबधक संतोष सिंह के साथ-साथ सोम गुप्र के जगदीश अरोरा, अजय अरोरा ने अंग्रेजी शराब दुकान का लोकार्पण किया। यह दुकान अराइवल क्षेत्र में खोली गई है। एयरपोर्ट अथारिटी ने एमपी टूरिज्म काउंटर के निकट खाली पड़ा स्थान सोम गु्रप को आवंटित किया है। यहां अंग्रेजी शराब के सभी लोकप्रिय ब्रांड एवं बीयर मिल सकेगी। लोकार्पण समारोह में कार्यवाहक एयरपोर्ट डायरेक्टर ने कहा कि राजा भोज एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय स्तर की सभी सुविधाएं उपलब्ध हो गई हैं। एयर ट्रैफिक और उड़ानों की संख्या के मामले में इंदौर एयरपोर्ट भोपाल से आगे है, लेकिन शराब की दुकान के मामले में भोपाल अब इंदौर से आगे निकल गया है। इस अवसर पर जगदीश अरोरा ने बताया मुंबई के एक इंटेरियर डेकोरेटर द्वारा डिजाइन की गई दुकान भविष्य में एयरपोर्ट की सुंदरता पर बढ़ोतरी करेगी। इस अवसर पर समाज के कुछ प्रबुद्ध लोग, उद्योग से जुुड़े लोग मौजूद थे। इस अवसर पर शशी कुमार केसवानी ने कहा कि यात्रियों को शराब की दुकान से जाते समय शराब खरीदने की आसानी रहेगी। बल्कि एक प्रस्ताव दिया गया कि बाहर की तरफ से एक विंडो खोली जाए जो यात्रियों को लेने आए वह भी असली शराब ले जा सकते है। इंदौर एयरपोर्ट पर भी इसी माह शराब की दुकान खोलने का प्रस्ताव है। इसके लिए टैंडर भी हो गए हैं। आमतौर पर शराब की दुकान अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर ही होती है। इंटरनेशनल उड़ानों में सफर करने वाले यात्रियों को ड्यूटी फ्री शराब उपलब्ध कराई जाती है।


हाल ही में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने घरेलू विमानतल पर ड्यूटी पेड शराब दुकान खोलने की स्वीकृति दी थी। मध्यप्रदेश में सबसे पहली दुकान राजा भोज एयरपोर्ट पर ही खुली है। यात्रियों के सुझाव पर हम सेवाओं का विस्तार करते रहेंगे। एयरपोर्ट के डिपार्चर क्षेत्र में उपहार गैलरी भी खोली गई है। रविवार को इसका लोकार्पण भी किया गया। यात्री यहां से आकर्षक गिफ्ट पैक उपहार, बच्चों के खिलौने एवं सजावटी सामान खरीद सकेंगे। हाल ही में एक्जीक्यूटिव लाउंज एवं वेलनेस सेंटर खोला जा चुका है।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER