TIO, नई दिल्ली

घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को हरे निशान पर कारोबार की शुरूआत होने के बाद उतार-चढ़ाव दिखा। प्रमुख बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स बाजार खुलने के बाद 150 अंक तक चढ़ा।फिर इसमें बिकवाली दिखने लगी। हालांकि, सेंसेक्स और 50 शेयरों का सूचकांक एनएसई निफ्टी इस झटके से उबरने में सफल रहे।

बुल्स और बियर्स के घमासान के बीच सुबह 9 बजकर 57 मिनट पर सेंसेक्स 206.05 (0.28%) अंकों की बढ़त के साथ 74,235.81 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। दूसरी ओर, निफ्टी 21.75 (0.1%) अंक मजबूत होकर 22,492.25 के स्तर पर पहुंचा। शुरूआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे बढ़कर 87.14 पर पहुंच गया।

बैंकिंग और आईटी शेयरों में महंगाई के नरम आंकड़ों के बाद दिखी खरीदारी
गुरुवार को बैंकिंग और आईटी शेयरों में बढ़त के कारण भारतीय बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक मामूली बढ़त के साथ खुले। निवेशकों को अमेरिका और भारत दोनों जगहों पर उम्मीद से कम महंगाई के आंकड़ों से राहत मिली। हालांकि, दिन के दौरान बढ़त सीमित रह सकती है क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर यूरोप और कनाडा पर अतिरिक्त टैरिफ लगाकर व्यापार युद्ध को बढ़ाने की धमकी दी है।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER