TIO मनाली (कुल्लू)

अटल टनल और धुंधी में बर्फबारी ने पर्यटकों की दुश्वरियां बढ़ा दीं। सोमवार शाम को बर्फबारी होने के बाद पर्यटक मनाली लौटने लगे तो सड़क पर जमा हुई बर्फ में वाहन फिसलने लगे। एक हजार से अधिक पर्यटक वाहन अटल टनल के साउथ पोर्टल से नार्थ पोर्टल तक बर्फ में फंस गए। पुलिस ने वाहनों को निकलने के लिए रेस्क्यू आॅपरेशन चलाया है। सभी को बारी बारी मनाली की ओर भेजा जा रहा है।

सोमवार को सुबह से ही मौसम खराब चल रहा था। दोपहर बाद अटल टनल और धुंधी में बर्फबारी शुरू हो गई। शाम को तेज बर्फबारी होने के बाद मनाली पुलिस ने सोलंगनाला से आगे वाहनों की आवाजाही रोक दी लेकिन सुबह ही लाहौल गए पर्यटक लौटने लगे तो अटल टनल के साउथ पोर्टल से धुंधी इलाके में जमी बर्फ में फिसलने लगे। जिससे वाहनों के आपस में टकराने का भय बन गया।

पुलिस ने रेस्क्यू आॅपरेशन चलाकर वाहनों को बारी-बारी निकालना शुरू कर दिया है। पुलिस के मुताबिक धुंधी पुल से सोलंगनाला की ओर सैकड़ों वाहन भेज दिए हैं। लेकिन साउथ पोर्टल से धुंधी तक के दायरे में अधिक वाहन अभी भी फंसे हैं। जिन्हे निकाला जा रहा है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि बर्फबारी जारी है। बर्फबारी के बीच जवान पर्यटक वाहनों को सुरक्षित निकलने में जुटे हैं। अटल टनल से सोलंगनाला तक एक हजार से अधिक वाहन फंसे हैं।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER