TIO, भोपाल।

कमलनाथ के गढ़ में आबकारी और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां पांढुर्ना से कांग्रेस विधायक नीलेश उइके रजौला रैयत स्थित घर पर रविवार को पुलिस व आबकारियों के अधिकारियों ने छापामार कार्रवाई की। जिसको लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बीजेपी और मोहन सरकार पर जमकर हमला बोला है।

नेता प्रतिपक्ष ने X पर लिखा, पांढुर्ना के कांग्रेस विधायक नीलेश उइके के घर पर आबकारी और पुलिस की टीम ने बिना वारंट सर्चिंग की! घर, खेत-खलिहान समेत आसपास भी तलाशी ली गई, पर कुछ नहीं मिला! सिर्फ शिकायत के आधार पर की गई, ये कार्रवाई विपक्षी विधायक पर दबाव बनाने की कोशिश के अलावा कुछ नहीं है!

नेता प्रतिपक्ष ने सीएम पर बोला हमला
उमंग सिंघार ने मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा, मुख्यमंत्री जी आप की सरकार राजनीतिक मर्यादा की सीमाएं लांघ रही हैं! विपक्ष के विधायक को बेवजह परेशान करना राजनीति नहीं है! अफसरों की आखिर इतनी हिम्मत कैसे हो गई कि आदिवासी विधायक को बिना वॉरेंट परेशान किया! भाजपा की ये दबाव की कार्यवाही का कांग्रेस विरोध करती है! बिना वारंट सर्चिंग करने वाले अफसरों पर कार्रवाई होना चाहिए!

कैश और शराब बांटने की शिकायत
बताया जा रहा है कि चुनाव के दौरान कैश और शराब बांटने की शिकायत पर आबकारी और पुलिस की टीम ने विधायक के घर पहुंची थी। हालांकि सर्चिंग के दौरान अधिकारियों के हाथ कुछ न लगने के बाद पंचनामा बनाया। इसमें अवैध शराब जमाखोरी की शिकायत पर सर्चिंग की कार्रवाई होने की बात कही गई।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER