TIO, भोपाल।

सिंधु सेना द्वारा आयोजित सिंधी प्रीमियर लीग, नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का सेमीफइनल और फाइनल मुकाबला भोपाल के बाबे अली स्टेडियम में रविवार को खेला गया। जिसमें एसएआर-11 विजेता और यूसीसी-11 उपविजेता रही। मुख्य अथिति भोपाल लोकसभा प्रत्याशी आलोक शर्मा ने विजेता टीम एसएआर-11 को कप ट्रॉफी एंवम 51000 नगद पुरुस्कार दिया। वहीं उपविजेता यूसीसी-11 को कप ट्रॉफी और 21000 नगद पुरुस्कार से सम्मनित किया।

इस दौरान आलोक शर्मा ने कहा कि खेल भावना से व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक बदलाव आते है वह समाज को नई दिशा देते है आज हमारे मध्यप्रदेश के कई युवा खिलाड़ी हर खेल में नाम रोशन कर रहे है इस अवसर पर सिंधु सेना अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने टूर्नामेंट का भव्य और आकर्षक बनाने के लिए भोपालवासियो का धन्यवाद ज्ञापित किया।

पहले सेमीफाइनल मैच मे एसएआर11 ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी की ओर 8 ओवर 99 रन बनाए जबाव मे गेम स्विंगर 20 रन से मैच हार गई मैन आॅफ द मैच अंश को दिए 42 रन और 2 शानदार कैच लपके। दूसरे सेमीफाइनल मैच मे यूसीसी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी की और घाराना 11 ने 136 रन बनाए 8 ओवर मे जाबव मे यु.सी.सी. ने 7.3 ओवर मे मैच जीत लिए मैन आॅफ द मैच भरत 31 रन बनाए । फाइनल मैच मैच मे एसएआर11 ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी की और युसीसी को 8 ओवर मे 80 रन बनाए दिए जबाव मे एसएआर11 ने 7.2 ओवर मैच जीत लिए। आकाश को मैन आॅफ द मैच दिए 4 विकेट ओर 30 रन बनाए।

बेस्ट बैट्समैन- मोनी देवनानी यूसीसी
बेस्ट फिलङर – अंश सुभाष 11
बेस्ट बॉलर – रोशन 10 विकेट सुभाष 11
मैन आॅफ द सीरीज- मोहित 212 रन और 3 विकेट घराना 11 को दिए गए

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER