TIO, नई दिल्ली।
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रहे राज कपूर की 14 दिसंबर को 100वी जन्म जयंती है। जिसे कपूर परिवार बड़े ही धूमधाम से मनाने की तैयारी कर रहा है। यही नहीं इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए कपूर परिवार ने पीएम नरेन्द्र मोदी को आमंत्रित किया है। मंगलवार को कपूर खानदान दिल्ली में पीएम मोदी से मिलकर उन्हें कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आमंत्रित किया।
रिपोर्ट के मुताबिक, राज कपूर के परिवार में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नीतू सिंह, रिद्धिमा कपूर साहनी, आदर जैन, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, अरमान जैन और उनकी पत्नी अनीसा मल्होत्रा और परिवार के अन्य सदस्यों ने पीएम मोदी से मुलाकात की। उन्होंने मुलाकात करके पीएम मोदी को 100वें जन्मदिन पर राज कपूर फिल्म फेस्टिवल में आयोजित किया। परिवार के सभी सदस्यों ने आशा व्यक्त की है कि इसमें पीएम मोदी जरूर आएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर 13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान 40 शहरों और 135 सिनेमाघरों में राज कपूर की फिल्में दिखाई जाएंगी। राज कपूर ने अपनी बेहतरीन फिल्मों जैसे मेरा नाम जोकर, हिना, सपनों का सौदागर और संगम से दर्शकों का दिल जीता था। वह भारतीय सिनेमा के पहले शोमैन भी माने जाते हैं।
13 से 15 दिसंबर तक होगा महोत्सव
पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड और फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन 14 दिसंबर को फिल्म निमार्ता-अभिनेता की 100वीं जयंती मनाने के लिए फिल्म महोत्सव का आयोजन कर रहे हैं। 13 से 15 दिसंबर तक 34 शहरों के 101 सिनेमाघरों में आयोजित होने वाला यह महोत्सव राज कपूर के सिनेमा को समर्पित होगा।
ये फिल्में देखने को मिलेगी
पीवीआर आईनॉक्स में “आवारा” (1951), “श्री 420” (1955), “संगम” (1964), “मेरा नाम जोकर” (1970) और अन्य शानदार फिल्में महोत्सव में दिखाई जाएंगी। राज कपूर को पद्म भूषण और प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार दिखाई जाएगी।